फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत में लॉन्च होंगे ये 2 हाईटेक स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स

भारत में लॉन्च होंगे ये 2 हाईटेक स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स

चीन की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी जेडटीई कॉरपोरेशन का हिस्सा रह चुकी नूबिया भारत में 14 दिसंबर को अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपने मोबाइल फोन में यह कुछ ऐसे फीचर ला रही है, जो...

भारत में लॉन्च होंगे ये 2 हाईटेक स्मार्टफोन, जानें क्या होंगे फीचर्स
एजेंसीSat, 10 Dec 2016 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार कंपनी जेडटीई कॉरपोरेशन का हिस्सा रह चुकी नूबिया भारत में 14 दिसंबर को अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। अपने मोबाइल फोन में यह कुछ ऐसे फीचर ला रही है, जो भारत के स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल नया होगा।

स्मार्टफोन नूबिया जेड11 है जिसकी डिजाइन बेजेल-लेस कर्व, जबकि नूबिया एन1 स्मार्टफोन नियोपावर टेक्नोलॉजी से लैस है। नुबिया के अलावा, केवल श्याओमी ने बीजेल-लेस उपकरण को वैश्विक तौर पर लॉन्च किया है।

ऐसा होगा नए स्मार्टफोन का फीचर्स...

नूबिया जेड11

- जेड11 स्मार्टफोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ काले तथा सुनहरे रंग में उपलब्ध होगा। 
- यह फ्रेम इंटरेक्टिव टेक्नोलॉजी 2.0 (एफआईटी 2.0) तथा हैंडहेल्ड इलेक्ट्रॉनिक अपरचर से लैस होगा।
- इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- इस नए स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी लगी है। 
- साथ ही यह नूबिया क्वीक चार्ज टेक्नोलॉजी से लैस है।
- डिजाइन बेजेल-लेस कर्व है और रिवोल्यूशनरी एआरसी 2.0 बेजेल-लेस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस है।

नूबिया एन1 

- नियोपावर टेक्नोलॉजी से लैस है।
- इसमें 5000 एमएएच की बैट्री लगी है।
- इस फोन में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन्स 13 मेगापिक्सल का रियर व फ्रंट कैमरा लगा है। 
- एंड्रॉयड के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो पर चलता है और हाइब्रिड ड्यूअल सीम को सपोर्ट करता है।
- फोन में तीन जीबी रैम तथा 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी।

हालांकि अभी तक दोनों फोन की कीमतों की अभी तक घोषणा नहीं हुई है। कीमत की घोषणा स्मार्टफोन लॉन्च होने के साथ हो सकती है।

फेसबुक पर कमाल के आएं हैं ये फीचर्स, जरूर करना चाहेंगे यूज

31 मार्च के आगे भी मिल सकता है Jio के Free Offer का लाभ

120 साल के इस भारतीय साधु ने बताया कैसे है अब तक जिंदा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें