फोटो गैलरी

Hindi Newsजवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गए: सीआरपीएफ

जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गए: सीआरपीएफ

सीआरपीएफ ने सोमवार देर रात दावा किया कि उसकी जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। हालांकि अभी तक नक्सलियों का कोई शव बरामद नहीं हुआ है।  अर्द्धसैनिक बल ने एक बयान में कहा कि...

जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गए: सीआरपीएफ
एजेंसीMon, 24 Apr 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सीआरपीएफ ने सोमवार देर रात दावा किया कि उसकी जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। हालांकि अभी तक नक्सलियों का कोई शव बरामद नहीं हुआ है। 

अर्द्धसैनिक बल ने एक बयान में कहा कि सुकमा जिले में करीब 300 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की गश्ती दल पर हमला किया, जिसमें 25 जवान शहीद हो गए। बयान में कहा गया है कि जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन नक्सली अपनी भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते हुए बल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहे। सीआरपीएफ ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। 

सुकमा में CRPF टीम पर 300 नक्सलियों का अटैक, 25 जवान शहीद

सुकमा हमले में शहीद जवानों की सूची
इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, गांव संठीला, अमृतसर, पंजाब
एएसआई संजय कुमार, गांव छाछन, पालमपुर कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
एएसआई रामेश्वर लाल, गांव बलीराज पुरा, श्रीगंगानगर, राजस्थान
एसआई कृष्ण कुमार दास, बकुलतला, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल
एएसआई नरेश कुमार, गांव जैनपुर, सोनीपत, हरियाणा
हेड कांस्टेबल सुरिंदर कुमार, गांव नेर चौक, मंडी, हिमाचल प्रदेश
हेड कांस्टेबल बन्ना राम, गांव गोवर्धनपुर, सीकर, राजस्थान
हेड कांस्टेबल केपी सिंह, गांव डांडी, एटा, उत्तर प्रदेश
हेड कांस्टेबल पद्मनाभन, गांव अविचाकुड़ी, संथजवौर, तमिलनाडु
कांस्टेबल नरेश यादव, गांव अहिला, दरभंगा, बिहार
कांस्टेबल सौरभ कुमार, दानापुर कैंट, पटना, बिहार 
कांस्टेबल अभय मिश्रा, गांव तुलसी, भोजपुर, बिहार
कांस्टेबल बनमाली राम, गांव धौरासंड, जसपुर, छत्तीसगढ़
कांस्टेबल नारायण पीडी सोनकर, गांव गंगात्रिकाला, रीवा, मध्य प्रदेश
कांस्टेबल कृष्ण कुमार पांडेय, गांव भरंदुआ, रोहतास, बिहार
कांस्टेबल बिनॉय चंद्र बर्मन, अथरा नाला, कूच बिहार, पश्चिम बंगाल  
कांस्टेबल पी अलगुपंडी, गांव मुथुनागयापुरम, मदुरई, तमिलनाडु 
कांस्टेबल अभय कुमार, गांव लोमा, वैशाली, बिहार
कांस्टेबल सेंथिल कुमार निदामंगलम त्रिरवरूर तमिलनाडु
कांस्टेबल एन थीरुमुरगन,  सेलम, तमिलनाडु
कांस्टेबल रंजीत कुमार,  गांव फूलचौड़, चोराडगढ़, अरियारी, शेखपुरा बिहार
कांस्टेबल आशीष कुमार सिंह, गांव गरनाहा, पो तोलड़ा, गढ़वा, झारखंड
कांस्टेबल मनोज कुमार, गांव निरगंजानी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
कांस्टेबल अरुप कर्माकर, गांव अभयपुर, करीमपुर, नदिया, पश्चिम बंगाल 
कांस्टेबल राम मेहर, गांव खेड़ी मानसिंह, करनाल, हरियाणा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें