फोटो गैलरी

Hindi Newsआईएस का सदस्य बनकर बीजेपी सांसद को धमकाने का आरोपी गिरफ्तार

आईएस का सदस्य बनकर बीजेपी सांसद को धमकाने का आरोपी गिरफ्तार

खुद को खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस का सदस्य बताकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कौशल किशोर को टेलीफोन पर धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई...

आईएस का सदस्य बनकर बीजेपी सांसद को धमकाने का आरोपी गिरफ्तार
एजेंसीSun, 22 Nov 2015 02:50 PM
ऐप पर पढ़ें

खुद को खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस का सदस्य बताकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कौशल किशोर को टेलीफोन पर धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई के संडीला स्थित मल्लैया गांव के निवासी संजय नामक व्यक्ति को लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर को टेलीफोन पर खुद को आईएस का सदस्य बताते हुए धमकाने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि संजय ने पिछले 20 नवम्बर को सांसद किशोर को अपने मोबाइल से फोन करके कहा था कि वह उसके पड़ोसी भैयालाल को फर्जी मामले में फंसाएं, वरना अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहें।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें