फोटो गैलरी

Hindi Newsअखिलेश और शिवपाल गले मिले, फिर मंच पर हुई तीखी बहस

अखिलेश और शिवपाल गले मिले, फिर मंच पर हुई तीखी बहस

रविवार को अखिलेश यादव की बैठक के बाद  आज मुलायम सिंह यादव ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक के दैरान अखिलेश, शिवपाल और मुलायम सिंह ने अपनी-अपनी बात रखी। इस दौरान कई भावुक पल भी दिखे। टीवी रिपोर्ट्स के...

अखिलेश और शिवपाल गले मिले, फिर मंच पर हुई तीखी बहस
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 24 Oct 2016 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को अखिलेश यादव की बैठक के बाद  आज मुलायम सिंह यादव ने अहम बैठक बुलाई है। बैठक के दैरान अखिलेश, शिवपाल और मुलायम सिंह ने अपनी-अपनी बात रखी। इस दौरान कई भावुक पल भी दिखे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक अंत में मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश और शिवपाल को गले मिलवाया। लेकिन कुछ ही देर बाद मंच पर ही दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई और फिर अखिलेश यादव बैठक छोड़ कर निकल गए। 

12.20: मुलायम सिंह ने अखिलेश और शिवपाल यादव को गले मिलवाया।

11.40: ये न समझें कि युवा मेरे साथ नहीं हैं। एक इशारे पर खड़े हो जाएंगेः मुलायम सिंह

11.35: शिवपाल जनता के नेताः मुलायम सिंह

11.33: पद मिलते ही दिमाग खराब हो गया, क्या शराबियों, जुआरियों की मदद कर रहे होः मुलायम सिंह 

11.30: बड़ा नहीं सोच सकता, नेता नहीं बन सकताः मुलायम सिंह

11.26: पार्टी के लिए जेल भी गयाः मुलायम सिंह  

11.25: पार्टी बनाने के लिए हमने लाठियां खाईं। जो भी उछल रहे हैं एक भी लाठी नहीं खा सकतेः मुलायम 

11.23: नारा लगाने वाले को पार्टी से निकाल देंगेः मुलायम सिंह 

11.22: नारा लगाने वाले को क्या पता पार्टी कैसे बनीः मुलायम सिंह

11.21: पार्टी में तनातनी से आहत हूंः मुलायम सिंह

11.21: मुलायम सिंह ने बैठक को संबोधित करना शुरू किया 

11.14: मुझे पार्टी संभालने की छूट मिलेः शिवपाल 

11.10: दलाल लोग पार्टी से बाहर जाएंः शिवपाल 

11.08: मैं अपने बेटे और गंगाजल की कसम खा कर कहता हूं कि अलग पार्टी बनाने की बात अखिलेश ने ही कही थीः शिवपाल 

11.05: मैं मुख्यमंत्री से मिलने गया था।  उन्होंने कहा था कि मैं दूसरों के साथ मिलकर अलग पार्टी बनाऊंगाः शिवपाल

11.03: मुझसे विभाग क्यों छीने गए , मैंने नेताजी और मुख्यमंत्री के सभी बात मानेः शिवपाल

11.02: अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह पार्टी नेताजी की वजह से इस स्तर तक पहुंची हैः शिवपाल 

11.00: मैं गांव-गांव साइकिल से गया। पार्टी को बनाने में बहुत संघर्ष कियाः शिवपाल यादव

10.48: अखिलेश के भाषण होने के बाद समर्थकों ने नारे लगाए

10.47: अमर सिंह पर निशाना साधा

10.45: अखिलेश ने इस्तीफे की पेशकश की

10.43 : जब नवंबर में अमर सिंह ने कहा था अखिलेश अगले सीएम नहीं होंगे। यह रामगोपाल जी ने नहीं कहा था। ः अखिलेश

10.42: हमारी छवि खराब हुई है। आपने जो कहा मैंने बर्दाश्त कियाः अखिलेश

10.40: बैठक में बोलेत हुए भावुक हुए अखिलेश यादव

10.35: नई पार्टी क्यों बनाऊंगाः अखिलेश 

10.30: शिवपाल का रामगोपाल पर हमला, जो पार्टी से निकाले गए वो भ्रष्ट

10.20 बजेः पार्टी दफ्तर पहुंचे मुलायम सिंह यादव

10.15 बजेः अखिलेश यादव सपा कार्यालय पहुंचे

10.10 : राम गोपाल बोले- अखिलेश खुद में एक पार्टी 
10 बजेः सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश और शिवपाल समर्थक आपस में भिड़े। मारपीट के बाद अखिलेश समर्थकों ने शिवपाल समर्थकों को भगाया,  प्रेस गेलरी तोड़ी
 
9 बजे ः सुबह से ही जुटे दोनों गुटों के समर्थक, हुई नारेबाजी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें