फोटो गैलरी

Hindi NewsVIDEO राजकीय सम्मान के साथ जयललिता के पार्थिव शरीर को दफनाया गया

VIDEO राजकीय सम्मान के साथ जयललिता के पार्थिव शरीर को दफनाया गया

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का आज यहां मरीना बीच पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयललिता को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार जलाया नहीं गया बल्कि उन्हें दफनाया गया। मुख्यमंत्री...

VIDEO राजकीय सम्मान के साथ जयललिता के पार्थिव शरीर को दफनाया गया
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का आज यहां मरीना बीच पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जयललिता को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार जलाया नहीं गया बल्कि उन्हें दफनाया गया। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शक मुरूथुर गोपालन रामचंद्रन (एमजीआर) को भी दफनाया गया था। जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला ने उनके अंतिम संस्कार की रस्में की। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई। 

केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू,नवनियुक्त मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम,पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौडा और अन्नाद्रमुक नेताओं ने मरीना बीच पर जयललिता को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का सैलाब मरीना बीच पर उमड़ पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और काांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने इस मौके पर उन्होंने सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम और शशिकला के सिर पर हाथ रखकर को ढांढस बंधाया। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत अपने परिवार के साथ राजाजी हॉल में जयललिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। रजनीकांत ने सिर झुकाकर किया जयललिता को श्रद्धांजलि दी। 

 

 

LIVE अपडेट

06.10 बजे : जयललिता के पार्थिव शरीर को दफनाया गया  

05.58 बजे : शशिकला ने अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की 

05.47 बजे : राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई 

05.22 बजे : जयललिता का पार्थिव शरीर मरीना बीच पहुंचा

04.25 बजे : सेना के वाहन में जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू

04.13 बजे : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी 

03.15 बजे : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे 

02.33 बजे : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह अम्मा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे 

01.32 बजे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी 

11.48 बजे : सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दामाद धनुष श्रद्धांजलि देने राजाजी हॉल पहुंचे 

11.06 बजे : जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित 

10.08 बजे : तमिलनाडु के प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक के नेता स्टालिन श्रद्धांजलि देने पहुंचे 

- जयललिता एक आयरन लेडी थीं। वह एक अद्भुत महिला और एक महान नेता थीं। लोगों से जुड़ने की उनमें अद्भुत कला थीं। देश के लिए बड़ा नुकसान है: शत्रुघ्न सिन्हा

- मैं हैरान हूं। जयललिता फिल्म 'इज्जत' में मेरी सह-कलाकार थीं। जब मैंने सुना है उनकी सेहत ठीक नहीं है तो मैंने उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की: अभिनेता धर्मेंद्र

- महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद एक दिन के लिए स्थगित। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रखा था शोक प्रस्ताव।

- ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद कल तक स्थगित। सीएम नवीन पटनायक जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाएंगे चेन्नई। 

- भारत ने एक चमकता सितारा खो दिया। जयललिता राजनीति और कला दोनों में एक मुकाम हासिल किया। उनके निधन पर हम गहरा दुख व्यक्त करते हैं: गुलाब नबी आजाद

- जयललिता ने सभी लड़ाइयों में जीत हासिल की लेकिन सभी की तरह वह भी एक लड़ाई हार गईं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं: राष्ट्रपति मुखर्जी

- जयललिता जी के निधन से दुखी हूं। मैं उन्हें कई सालों से जानता हूं। जब वह पहली बार राज्यसभा आईं थीं तो मैं सदन का नेता था: राष्ट्रपति

- जयललिता एक महान नेता थीं। वह भारत की राजनीति में एक आदर्श बनकर उभरीं। हम उनके निधन से शोकसंतप्त हैंः गृहमंत्री राजनाथ सिंह

-  द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी ।

- बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया। 

- केंद्र सरकार ने जयललिता के निधन के बाद एक दिवसीय शोक की घोषणा की।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है। उन्होंने कहा कि मैं उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

- राहुल गांधी ने कहा कि आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया। महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे. हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे। 

- गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जयललिता समाज के कमजोर वर्गों की शक्तिशाली आवाज थीं।

- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया।  

 

 

 

मां की साड़ी का पल्लू बांधकर इसलिए सो जाया करती थीं जयललिता

चेन्नई के मरीना बीच पर 4.30 बजे होगा जयललिता का अंतिम संस्कार

जानिए जयललिता का एक्ट्रेस से 'अम्मा' बनने तक का सफर

जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के नए CM, गोपनीयता की ली शपथ

'अम्मा' को रजनीकांत ने बताया देश की बहादुर बेटी, तो बिग बी बोले...

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें