फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत बहुत सहनशील और खास, रहना चाहती हूं पूरा जीवन: कैटरीना

भारत बहुत सहनशील और खास, रहना चाहती हूं पूरा जीवन: कैटरीना

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपने साथी कलाकारों की राय से असहमति जताते हुए कहा कि भारत बहुत सहनशील है और वह यहां अपनी पूरी जिंदगी रहना चाहती है। आमिर खान और शाहरूख खान जैसे...

भारत बहुत सहनशील और खास, रहना चाहती हूं पूरा जीवन: कैटरीना
एजेंसीSun, 07 Feb 2016 08:43 AM
ऐप पर पढ़ें

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने देश में बढ़ती असहिष्णुता पर अपने साथी कलाकारों की राय से असहमति जताते हुए कहा कि भारत बहुत सहनशील है और वह यहां अपनी पूरी जिंदगी रहना चाहती है।

आमिर खान और शाहरूख खान जैसे कई बड़े नाम असहिष्णुता की बढ़ती घटानाओं को लेकर चिंता जता चुके हैं, जबकि अनुपम खेर और मधुर भंडारकर जैसे अन्य कलाकारों ने खुले तौर पर इस बहस को अस्वीकार किया है।

अपनी आगामी फिल्म फितूर का प्रचार करने के दौरान कैटरीना ने समाचार चैनलों से कहा, असहिष्णुता पर हो रही बहस से पूरी तरह से वाकिफ हूं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत बहुत सहनशील है और एक खास स्थान है।

उन्होंने कहा, जब मैं भारत आई थी तो मुझे ऐसा लगा कि मैं अपने घर वापस आई हूं। जो गर्मजोशी यहां पर है उसका अनुभव कहीं और नहीं किया जा सकता है। अपनी पूरी जिंदगी यहीं रहना चाहती हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें