फोटो गैलरी

Hindi Newsजेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत

...ऐसे बीमार और बीमार होती गईं 'अम्मा' ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की चीफ जे. जयललिता ने सोमवार रात 11:30 बजे आखिरी सांस ली। वो 75 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं औ

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 01:54 PM

...ऐसे बीमार और बीमार होती गईं 'अम्मा'

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की चीफ जे. जयललिता ने सोमवार रात 11:30 बजे आखिरी सांस ली। वो 75 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थीं और इतने दिन की लड़ाई के बाद वो मौत से जंग हार गईं। 'अम्मा' के नाम से मशहूर जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दो बार जेल जाना पड़ा था और जब वो सितंबर 2014 में जेल गईं तो उसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी।

27 सितंबर 2014 को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामले में चार साल की सजा सुनाई थी। 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें दो महीने की जमानत मिल गई थी। 11 मई 2015 को उन्हें हर आरोप से बरी कर दिया गया और उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी फिर से संभाली थी। इस बार जेल से आने के बाद से जयललिता का स्वास्थ गड़बड़ रहने लगा था। जयललिता अपनी प्राइवेसी का बहुत ध्यान रखती थी और किसी को भी अपनी हालत के बारे में ज्यादा नहीं जानने देती थीं। यही कारण था कि किसी को अंदाजा नहीं था कि 'अम्मा' कितनी बीमार हैं।

जयललिता का आखिरी पब्लिक अपीयरेंस इस साल 20 सितंबर को था। इसके दो दिन बाद ही वो अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हो गई थीं। चेन्नई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर जयललिता अपने ऑफिस से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ी थीं। सबको यह बहुत अटपटा लगा था क्योंकि उस समय वो चेन्नई में ही मौजूद थीं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक उनकी सिक्योरिटी टीम एक अधिकारी ने बताया, 'वो पहले से ही बीमार थीं। उस दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए उन्हें व्हील चेयर पर लाया गया था।'

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत1 / 5

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत

जेल जाने के बाद गिरता गया स्वास्थ

कर्नाटक जेल से बाहर आने के बाद से लगातार उनका स्वास्थ गिरता चला गया। इस दौरान उनके विपक्षी जयललिता की लाइफस्टाइल को लेकर सवाल उठाने लगे थे। हाल ही में रिटायर हुए एक आईएएस अधिकारी के मुताबिक, '2015 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से जयललिता बड़ी जिम्मेदारियों से थोड़ा अलग रहने लगी थीं। उनके करीबी जिसमें पूर्व चीफ सेक्रेटरी शीला बालकृष्णन भी शामिल थीं, ने कामकाज संभाले रखा था।'

'अम्मा' की सिक्योरिटी टीम में शामिल रह चुके एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'जनरल इलेक्शन के दौरान एक बार फोर्ट सेंट जॉर्ज के पास उन्होंने अचानक से घर लौटने के लिए कहा। उन्होंने ड्राइवर को कार वापस लौटाने के लिए कहा। उन्हें चक्कर आ रहा था और वो घर वापस जाना चाहती थीं। वो उस समय दर्द में थीं।'

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत2 / 5

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत

जेल से आने के बाद बदल गए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल

एक अन्य अधिकारी के मुताबिक 2015 में उनका स्वास्थ गिरने के बाद सिक्योरिटी प्रोटोकॉल में भी बदलाव हुए थे। अधिकारी के मुताबिक, 'उनके जेल में जाने से पहले उनके और सिक्योरिटी के बीच 2 हाथ का गैप होता था। लेकिन जेल से आने के बाद से वो काफी कमजोर हो गई थीं। जिसके बाद वो गैप दो हाथ से एक हाथ का कर दिया गया जिससे इमरजेंसी की स्थिति में उनकी मदद की जा सके। इसके अलावा पिछले दो साल में उनके लिए ज्यादा देर तक खड़े रहना मुश्किल हो गया था। पब्लिक रैली में स्टेज पर जाने के लिए वो एलिवेटर का इस्तेमाल करती थीं। वो बैठकर भाषण देने लगी थीं।'

एक पूर्व राज्य मंत्री के मुताबिक, '2014 में उनके जेल में जाने के बाद से उनका स्वास्थ गिरने लगा। वो जेल में डॉक्टरों से मिलने के लिए मना कर देती थीं। वो अपना मेडिकल प्रिसक्रिप्शन भी शेयर करने से बचती थीं। हमारे कुछ नेता जेल के बाहर सोते थे और उन्हें भरोसा दिलाना चाहते थे कि अम्मा आप अकेले नहीं हैं। लेकिन जब वो जेल से बाहर आईं तो एकदम अलग हो चुकी थीं। जमानत और केस खत्म होने से भी वो खुश नहीं हो पाई थीं।'

आगे की स्लाइड में देखें 2001-2002 की जेल का किस्सा और साथ ही भारतीय राजनीति का सबसे काला अध्याय।

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत3 / 5

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत

2001-2002 में जब जेल गईं थी तब...

आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता पहली बार 2001 में जेल में गई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौरा बताया था। तमिलनाडु की सबसे खराब जेल मद्रास सेंट्रल जेल है। उन्होंने बताया, 'यह बहुत गंदी जेल थी। मुझे जहां रखा गया था वो तो ऐसे लग रहा था कि खासतौर पर मेरे लिए बनाई गई थी। इंग्लिश फिल्मों में जैसे तहखाने दिखाए जाते थे ये जेल बिल्कुल वैसी ही थी। सालों से वहां कोई सफाई नहीं हुई थी। बड़े-बड़े चूहे जेल में घूमते थे। मुझे जमीन पर लेटना और सोना पड़ता था। वहां बहुत बदबू आती थी और मैं वहां करीब एक महीना रही थीं। लेकिन मैंने एक आंसू नहीं बहाया। मैंने उस समय अपने आपको बहुत मजबूत बना लिया था। मैंने खुद को समझा लिया था कि जो कुछ भी मेरे सामने आएगा मैं झेलूंगी। मैंने कोई नखरे भी नहीं दिखाए। वो लोग (उनके विरोधी) पूछते थे कि क्या वो रो रही है, क्या वो दुखी है? वो मेरी हिम्मत तोड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था।'

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत4 / 5

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत

25 मार्च 1989 का वो 'काला दिन'

तमिलनाडु विधानसभा में 25 मार्च 1989 को जो कुछ भी हुआ वो भारतीय राजनीति के लिए सबसे शर्मनाक दिनों में से एक था। इस दिन के बारे में जयललिता ने टीवी शो 'रॉन्डेवू विद सिमी ग्रेवाल' में जो बातें कहीं वो सुनकर आपकी भी रूह कांप सकती है। उन्होंने इस बारे में बताया था, '25 मार्च 1989 को जब विधानसभा में मेरे ऊपर हमला हुआ था वो मेरे जिंदगी का सबसे शर्मनाक दिन था। वहां मुख्यमंत्री करुणानिधि मौजूद थे और उनकी दोनों पत्नियां वीआईपी बॉक्स से सबकुछ देख रही थीं। करुणानिधि के सारे विधायक और मंत्रियों ने मुझे शारीरिक यातना दी थी। उन्होंने कुर्सी, माइक और स्पीकर की मेज से ब्रास बेल जैसी चीजें मेरे ऊपर फेंकी। अगर वो ये सब मेरे सिर पर मारने में सफल हो जाते तो मैं यहां जिंदा नहीं खड़ी होती। मेरे विधायकों ने मेरी जान बचाई थी। उन्होंने मेरी साड़ी भी खींचने की कोशिश की थी इतना नहीं मेरे बाल भी खींचे थे। मेरे ऊपर चप्पल फेंकी थी। किताबें और पेपर के बंडल मेरे ऊपर फेंके गए। उस दिन मैं विधानसभा में रोई थी और बहुत गुस्से में भी थी। उस दिन मैंने कसम खाई थी कि मैं इस विधानसभा में तब तक नहीं आऊंगी जबतक करुणानिधि मुख्यमंत्री बने रहेगा और जब भी इस विधानसभा में आऊंगी तो मुख्यमंत्री के तौर पर आऊंगी। मैंने दो साल के अंदर अपनी कसम पूरी की।'

मां की साड़ी का पल्लू बांधकर इसलिए सो जाया करती थीं जयललिता

जानिए जयललिता का एक्ट्रेस से 'अम्मा' बनने तक का सफर

कुछ ऐसा है जयललिता का फिल्मी करियर, देखें कुछ चुनिंदा PICS

जयललिता के निधन के बाद पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के नए CM, गोपनीयता की ली शपथ

जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए पीएम मोदी जाएंगे चेन्नई

अम्मा से पहले ही पहुंच जाती थी उनकी कुर्सी, पढ़ें ये 5 खास बातें

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत5 / 5

जेल जाने के बाद से ही बिगड़ती चली गई थी 'अम्मा' की सेहत