फोटो गैलरी

Hindi Newsसावधान! अगले तीन दिनों में और खतरनाक हो जाएगी दिल्ली की हवा 

सावधान! अगले तीन दिनों में और खतरनाक हो जाएगी दिल्ली की हवा 

दिल्ली की हवा में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर 4 फीसदी से अधिक पाया गया। सफर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों में हवा में प्रदूषण के...

सावधान! अगले तीन दिनों में और खतरनाक हो जाएगी दिल्ली की हवा 
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 07 Dec 2016 09:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की हवा में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया। कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर 4 फीसदी से अधिक पाया गया। सफर की रिपोर्ट के अनुसार, अगले तीन दिनों में हवा में प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि होगी। 

सफर की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 की मात्र 174 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकार्ड की गई। मानकों के तहत हवा में इसकी मात्र 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं पीएम 10 की हवा में मात्र 346 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रही। 

मानकों के तहत हवा में इसकी मात्र 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिन दिल्ली में घना कोहरा होने का अनुमान है। ऐसे में प्रदूषक तत्व हवा में फंस कर ऊपर नहीं जा पाएंगे। 

इससे प्रदूषण के स्तर में और वृद्धि होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में आई गर्मी पर निर्भर करेगा कि कोहरा हल्का होता है कि नहीं।

इलाके    पीएम 2.5    पीएम 10
धीरपुर    353    437
पीतमपुरा    371    237
डीयू    396    311
पूसा    345    266
लोधी रोड    330    275
मथुरा रोड    346    429
आया नगर    315     190
गुड़गांव    300    229
(सभी आंकड़े सफर के अनुसार एक्यूआई में)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें