फोटो गैलरी

Hindi Newsअगले महीने से चलेगी हमसफर ट्रेन, जानिए 8 खास बातें

अगले महीने से चलेगी हमसफर ट्रेन, जानिए 8 खास बातें

भारतीय रेल अगले महीने हमसफर ट्रेन चलाने की तैयारी में हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार हमसफर ट्रेन में अत्यानुधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसका किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 20 फीसदी ज्यादा होगा। हाल...

अगले महीने से चलेगी हमसफर ट्रेन, जानिए 8 खास बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 12 Sep 2016 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेल अगले महीने हमसफर ट्रेन चलाने की तैयारी में हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार हमसफर ट्रेन में अत्यानुधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और इसका किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 20 फीसदी ज्यादा होगा। हाल में ही रेलवे ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू किया है जिससे इन ट्रेनों के किराये में बढ़ोत्तरी होगी।

हमसफर ट्रेन से जुड़ी 8 खास बातें

1- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016-17 में इस ट्रेन का एलान किया था। इसके सभी कोच एसी-3 कैटेगरी के होंगे।

2- जिन रूट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की ज्यादा मांग होती है, वहीं हमसफर ट्रेनों को चलाया जाएगा।

3- ट्रेन में सीसीटीवी, जीपीएस-बेस्ड पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन रहेगा। 

4- हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा मिलेगी।

5- हमसफर ट्रेन में महाराजा एक्सप्रेस की तरह विनाइल शीट्स यूज होगा। ट्रेन के अंदर और बाहर का डिजाइन भी बदला जाएगा।

6- इस ट्रेन में इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले के जरिए दृष्टिबाधित लोगों की सहूलियत का भी ख्याल रखा गया है। 

7- इस ट्रेन की स्पीड मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में अधिक होगी। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी।

8- शुरुआत में इस ट्रेन को नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलाने की योजना है। इसके कोच रेल फैक्ट्री कपूरथला में बनाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें