फोटो गैलरी

Hindi Newsनिठारी कांड के मुख्य दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा

निठारी कांड के मुख्य दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा

बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य दोषी सुरेंद्र कोली को शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। कोली को यह सजा नंदा देवी हत्याकांड में सुनाई गई है।  इससे पहले बुधवार को...

निठारी कांड के मुख्य दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 07 Oct 2016 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य दोषी सुरेंद्र कोली को शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। कोली को यह सजा नंदा देवी हत्याकांड में सुनाई गई है। 

इससे पहले बुधवार को गाजियाबाद में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सुरेंद्र कोली को दोषी ठहराया था। इसके अलावा कोली पहले ही पांच मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है और उसे फांसी की सजा भी सुनाई जा चुकी है। हालांकि, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया था।  

मालूम हो कि निठारी कांड का खुलासा साल 2006 में दिसंबर माह में हुआ था। नोएडा में मौजूद डी-5 कोठी में सालभर से गायब हो रहे बच्चों की लाशें मिली थी। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे देश में काफी हड़कंप भी मचा था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें