फोटो गैलरी

Hindi Newsअच्छी खबरः सेना में नौकरी के लिए ONLINE ही होगी परीक्षा

अच्छी खबरः सेना में नौकरी के लिए ONLINE ही होगी परीक्षा

रक्षा मंत्रालय ने सेना में सिपाही की भर्ती के लिए अब रैलियों में बुलाकर भीड़भाड़ की दिक्कत को देखते हुए सिर्फ ऑनलाइन ही लिखित परीक्षा लेने का फैसला किया है। यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के...

अच्छी खबरः सेना में नौकरी के लिए ONLINE ही होगी परीक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 19 Jul 2016 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षा मंत्रालय ने सेना में सिपाही की भर्ती के लिए अब रैलियों में बुलाकर भीड़भाड़ की दिक्कत को देखते हुए सिर्फ ऑनलाइन ही लिखित परीक्षा लेने का फैसला किया है। यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने दी। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती के लिए एक वर्ष से उम्मीदवारों से ऑनलाइन पंजीकरण ही कराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए रैली से दो महीने पहले ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिया जाता है और एक दिन में निर्धारित उम्मीदवारों को ही बुलाया जाता है। इससे उम्मीदवारों को कोई परेशानी भी नहीं होती और रैली भी कई दिन तक चलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को और सुविधाजनक बनाने के लिए अब लिखित परीक्षा आनलाइन कराने पर भी विचार किया जा रहा है। 

सांसदों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के दूर दराज के जिन क्षेत्रों में आनलाइन पंजीकरण की सुविधा में दिक्कत है उनके लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिटायर होने वाले सैनिकों के लिए असैन्य क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए चलाये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अस्थायी रूप से रोका गया था और अब इन्हें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को रोजगारों के अनुरूप दक्षता विकास से जोडने तथा विभिन्न मानदंडों के अनुरूप बनाने के लिए रोका गया था। इस उद्देश्य में 70 फीसदी तक सफलता मिली है। रक्षा मंत्री ने कहा कि रिटायर होने वाले 40 से 50 हजार सैनिकों में से लगभग 30 हजार को इन कार्यक्रमों के जरिये प्रशिक्षण दिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें