फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे का ई टिकट लेने जा रहे हैं तो ये जरूर जान लें

रेलवे का ई टिकट लेने जा रहे हैं तो ये जरूर जान लें

भारतीय रेल से अक्सर शिकायत रहती है कि यहां कंफर्ट टिकट नहीं मिलता, दलालों का बोलबाला होता है। इन्हीं शिकायतों को दूर करने और ऑनलाइन रिजर्वेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव...

रेलवे का ई टिकट लेने जा रहे हैं तो ये जरूर जान लें
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Jan 2016 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रेल से अक्सर शिकायत रहती है कि यहां कंफर्ट टिकट नहीं मिलता, दलालों का बोलबाला होता है। इन्हीं शिकायतों को दूर करने और ऑनलाइन रिजर्वेशन की क्षमता बढ़ाने के लिए टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव किए गए हैं। दलालों की भूमिका और उनके अवैध टिकटिंग को रोकने के लिए आईआरसीटीसी के सर्वर में विशेष सिक्योरिटी सिस्टम लगाए गए हैं। आईआरसीटीसी के सर्वर को और ज्यादा अपडेट और पुख्ता बनाने के लिए कैलिफोर्निया से पांच हाई-एंड सर्वर खरीदे गए हैं।

टिकट मिलना आसान, कालाबाजारी रुकेगी
रेलवे का दावा है कि नए सिस्टम से टिकटों की कालाबाजारी रोकी जा सकेगी। साथ ही आम लोगों को आसानी से टिकट मिल सकेगा। टिकट लेने के लिए दलालों की मदद लेने की जरूरत भी नहीं होगी।

15000 टिकट एक मिनट में निकलेगा ऑनलाइन
आईआरसीटीसी के मुताबिक, अब पहले की तुलना में प्रति एक मिनट में 15,000 टिकट बुक होंगे। अभी फिलहाल 7200 टिकट ही बुक होते थे। सर्वर कैपेसिटी बढ़ने से 1 लाख 20 हजार लोग भी एक साथ वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। पहले सिर्फ 40 हजार लोग एक साथ लॉग इन कर सकतेक थे। योजना एक साथ तीन लाख लोगों के लॉगइन करने की है।

आप ई टिकट लेने जा रहे हैं तो ये जरूर जानेंः

  • रजिस्ट्रेशन के वक्त कैप्चा सेट किया गया है ताकि ऑटोमैटिक लॉगइन न हो सके।
  • एक ई-मेल आईडी से एक रजिस्ट्रेशन होगा।
  • एक मोबाइल नंबर पर भी एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए वन टाइम पासवर्ड आएगा।
  • पैसेंजर रिजर्वेशन के लिए न्यूनतम वक्त भी होगा।
  • पेमेंट के लिए भी समय सीमा नियमित की गई है।
  • तत्काल टिकट 10 से 12 बजे तक एक आईडी से सिर्फ दो टिकट निकलेंगे।
  • एक आईडी से एक महीने में 10 टिकट ही बुक करा सकेंगे।
  • एक लॉग इन सेशन में एक तत्काल टिकट साथ में रिटर्न टिकट बुक किया जा सकेगा।
  • एक आईपी एड्रेस से दो ही तत्काल टिकट निकल सकेंगे।
  • नेट बैंकिग में वन टाइम पासवर्ड को सभी बैंकों के लिए अनिवार्य किया गया।
  • कैप्चा को तीन स्तरों पर सेट किया गया।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें