फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में नवाज शरीफ की सभा में गूंजा गायत्री मंत्र, बजी तालियां

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सभा में गूंजा गायत्री मंत्र, बजी तालियां

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 17 Mar 2017 06:30 PM

पडो़सी देश पाकिस्तान वैसे तो अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ अत्याचार के लिए चर्चा में आता रहता है लेकिन इस बार एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

यहां हिन्दुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है। इन्हें बहुसंख्यक मुसलमानों की तरह सामाजिक अधिकार नहीं हैं। लेकिन इस बार होली के मौके पर जिस तरह से पाकिस्तान प्रधानमंत्री के सामने गायत्री मंत्र गाए जाने जो वीडियो सामने आया है वह हर भारतीय के लिए सुकून देने वाला है।

यह वीडियो शोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान में होली के मौके पर आयोजित कए सभा का है जिसमें वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हिन्दू अल्पसंख्यों को होली की मुबारकबाद देने के लिए शरीक हुए थे।

अगली स्लाइड में देखें वीडियो और नवाज शरीफ की इस पर प्रतिक्रिया-

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सभा में गूंजा गायत्री मंत्र, बजी तालियां1 / 2

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सभा में गूंजा गायत्री मंत्र, बजी तालियां

 

इस सभा की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई जिसमें यहां की एक हिन्दू युवती नरोदा मालिनी ने गाया। नवाज शरीफ और सभा में मौजूद लोगों ने न सिर्फ ध्यान से गायत्री मंत्र सुना बल्कि इसके समाप्ति पर नवाज शरीफ ने ताली भी बजाया।

इस माके पर नवाज शरीफ ने लोगों से हैप्पी होली कहा कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्म के पूजास्थलों को नुकसान पहुंचाना इस्लाम के खिलाफ है।

देखें गायत्री मंत्र  गाये  जाने का यह वीडियो-

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सभा में गूंजा गायत्री मंत्र, बजी तालियां2 / 2

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सभा में गूंजा गायत्री मंत्र, बजी तालियां