फोटो गैलरी

Hindi Newsताइवानः भूकंप से हुई तबाही में 18 मरे, 130 से अधिक मलबे में फंसे

ताइवानः भूकंप से हुई तबाही में 18 मरे, 130 से अधिक मलबे में फंसे

दक्षिणी ताइवान में शनिवार को आए जबरदस्त भूकम्प से एक 17 मंजिली इमारत के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है और अभी भी 130 से ज्यादा लोगों के मलबे के ढेर में फंसे होने की आशंका...

ताइवानः भूकंप से हुई तबाही में 18 मरे, 130 से अधिक मलबे में फंसे
एजेंसीSun, 07 Feb 2016 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिणी ताइवान में शनिवार को आए जबरदस्त भूकम्प से एक 17 मंजिली इमारत के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है और अभी भी 130 से ज्यादा लोगों के मलबे के ढेर में फंसे होने की आशंका है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी है। ध्वस्त इमारत की ऊपरी मंजिलों पर पहुंचने के लिए हाईड्रॉलिक सीढ़ियों तथा क्रेन का सहारा लिया जा रहा है, कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार इमारत में 95 अपार्टमेंट थे और इसमें कुल 295 लोग रहते थे। कल 115 लोगों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गौरतलब है कि कल रात दक्षिणी ताइवान के तैनान शहर में रिक्टर पैमाने पर 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें