फोटो गैलरी

Hindi Newsसिक्किम में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता

सिक्किम में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता

देश का पूर्वोत्तरी राज्य सिक्किम में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। इस मध्यम तीव्रता का भूकंप माना जा रहा है। अभी तक इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की...

सिक्किम में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Mar 2017 08:37 AM
ऐप पर पढ़ें

देश का पूर्वोत्तरी राज्य सिक्किम में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। इस मध्यम तीव्रता का भूकंप माना जा रहा है। अभी तक इस भूकंप में जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस भूकंप का केंद्र भारत-म्यांमार सीमा पर बताया जा रहा है।

क्षेत्रीय भूकंप केंद्र अधिकारी के अनुसार इसके झटके पूर्वोत्तर के कई राज्यों में किए गए। पूर्वोत्तर के सात राज्य - असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के इलाकों में भूकंप आने की संभावना दुनियाभर में छठे नंबर पर है।

इस महीने मणिपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली, मगर इन झटकों से आम जानता की बीच दहशत का माहौल बन गया है। भूकंप के तुरंत बाद लोग अपने घरों ने निकल गए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें