फोटो गैलरी

Hindi Newsडीएमके के सभी 89 विधायक तमिलनाडु विधानसभा से हफ्तेभर के लिए निलंबित

डीएमके के सभी 89 विधायक तमिलनाडु विधानसभा से हफ्तेभर के लिए निलंबित

तमिलनाडु विधानसभा में बुधवार को विपक्षी पार्टी डीएमके के सभी 89 विधायकों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया। विधायकों पर सदन की कार्यवाही के दौरान बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। विधायकों को...

डीएमके के सभी 89 विधायक तमिलनाडु विधानसभा से हफ्तेभर के लिए निलंबित
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 17 Aug 2016 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु विधानसभा में बुधवार को विपक्षी पार्टी डीएमके के सभी 89 विधायकों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया। विधायकों पर सदन की कार्यवाही के दौरान बाधा डालने का आरोप लगाया गया है। विधायकों को सदन से बाहर करने के लिए मार्शल की मदद ली गयी।

निलंबित किए जाने के बाद विपक्ष के नेता स्टालिन ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ इस तरह का बर्ताव करना दिखता है कि स्पीकर और सत्ताधारी पार्टी का विपक्ष को लेकर कैसा रवैया है।

उन्होंने कहा, यह द्रमुक के खिलाफ सत्ताधारी पार्टी की साजिश है, जिससे विपक्ष महत्वपूर्ण मुद्दे पर हो रही बहस में हिस्सा न ले सके। इस साजिश में मुख्यमंत्री और स्पीकर दोनों ही शामिल हैं।

बता दें कि बुधवार को सदन के भीतर उस समय पूरा मामला बढ़ गया था जब सत्ताधारी विधायक संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता स्टालिन के रोड शो पर चुटकी ली थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें