फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली में मनमाने किराये की शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी

दिल्ली में मनमाने किराये की शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी

राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने किराये की वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार...

दिल्ली में मनमाने किराये की शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी
एजेंसीMon, 02 May 2016 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय राजधानी में टैक्सी चालकों द्वारा मनमाने किराये की वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को ट्वीट कर बताया, ‘‘यदि कोई भी टैक्सी चालक लोगों से अधिक किराया मांगे तो 011-42400400 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।’’

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टैक्सी संचालकों को अधिक किराया वसूली पर चेतावनी देते हुए इसे दिनदहाड़े लूट बताया था। उन्होंने टैक्सी संचालकों को अधिक किराया वसूली की स्थिति में उनके परमिट रद्द करने तथा टैक्सी चालकों के लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें