फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकार की सालगिरह पर केजरीवाल ने माफ किया बिजली-पानी बिल, और भी...

सरकार की सालगिरह पर केजरीवाल ने माफ किया बिजली-पानी बिल, और भी...

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के एक साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिसंबर 2015 तक के सभी बिजली बिल माफ किए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों का पानी का बिल बकाया है, उन्हें भी...

सरकार की सालगिरह पर केजरीवाल ने माफ किया बिजली-पानी बिल, और भी...
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 Feb 2016 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के एक साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि दिसंबर 2015 तक के सभी बिजली बिल माफ किए जाएंगे। इसके अलावा जिन लोगों का पानी का बिल बकाया है, उन्हें भी बिल नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में दवाएं मुफ्त मिल रही हैं। अगर किसी को नहीं मिलता तो वे फोन करें, उनकी सरकार दिलाएगी।

केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि उनकी सरकार 45 नए स्कूल बना रही है, अगले साल तक 100 और नए स्कूलों के निर्माण का कार्य खत्म हो जाएगा। उन्होंने वादा किया कि बिजली को दिल्ली में और सस्ता करेंगे। दिसंबर 2017 तक सभी दिल्ली वाले सीधे टोटी से पानी पाएं ऐसा वादा करता हूं।

 

इससे पहले 'आप' ने ट्विटर पर सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश की। इस दौरान पार्टी अपने कई बड़े फैसलों की तारीफ कर रही है वहीं दूसरे सरकार के वादों को जुमला कहते हुए इसे पूरे कर पाने में अक्षम बताया।
आइए जानते हैं केजरीवाल सरकार ने सोशल साइट्स पर क्या गिनाईं 15 उपलब्धियांः

  1. 1 फरवरी से सभी सरकारी अस्पतालों में हर तरह की दवाएं मुफ्त कराईं गईं
  2. दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में 9623 नए शिक्षक पद खड़े किए
  3. दिल्ली जल बोर्ड ने 24×7 का काल सेंटर स्थापित कर संबंधित अधिकारीगण की पूर्ण जिम्मेदारी तय की।
  4. 42 निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को बैड बुक करने की ऑनलाइन सुविधा दी गई।
  5. 11 अस्पतालों का आधुनिकीकरण किया गया, इन अस्पतालों में और 4 हज़ार बेड लगाए गए हैं।
  6. "उच्च शिक्षा गारंटी योजना" के तहत तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना शुरू किया।
  7. झुग्गी बस्तियों में जहाँ, शौचालय का नामो निशान तक नही था, नए शौचालय बनने की शुरुआत की गयी।
  8. 25 मॉडल स्कूल तैयार किये गये, जहाँ की व्यवस्था, ढांचा, और पठन-पाठन के तौर तरीकों को आदर्श रूप में ढाला गया।
  9. बाल यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए, स्कूलों में गुड टच/बैड टच की क्लास शुरू की गयी, जो कि वर्तमान में बहुत जरूरी है
  10. "स्वराज बजट" के तहत दिल्ली के 50 सरकारी स्कूलों को "मॉडर्न स्कूल" बनाया गया, और 236 नए स्कूल बनाये जा रहे हैं।
  11. भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना किया,
  12. तीन सड़क परियोजनाओं से 350 करोड़ की बचत की जो पहले कभी नहीं हुआ।
  13. असंभव सा लगने वाला ऑड-ईवन स्कीम को दिल्ली में सफल बनाया।
  14. 90% जनता दिल्ली में 50% बिजली बिल में सब्सिडी का लाभ ले रही है।
  15. जनलोकपाल को दिल्ली में लागू करने की दिशा में काम शुरू किया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें