फोटो गैलरी

Hindi Newsबड़ा फैसला: सीबीएसई ने अंक मॉडरेशन नीति खत्म की

बड़ा फैसला: सीबीएसई ने अंक मॉडरेशन नीति खत्म की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की। इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक के...

बड़ा फैसला: सीबीएसई ने अंक मॉडरेशन नीति खत्म की
एजेंसीTue, 25 Apr 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की।

इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह फैसला किया गया।

मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियों को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे।

SC का आदेश: यूपी में हर साल 3200 सब इंस्पेक्टर और 30 हजार कांस्टेबल की हो भर्ती

हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें