फोटो गैलरी

Hindi Newsदिवाली से पहले 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस

दिवाली से पहले 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस

सरकार ने 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस पर मुहर लगाकर रेल कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दे दिया है। रेल कर्मचारियों को पिछले पांच साल से इस स्तर का बोनस दिया जा रहा...

दिवाली से पहले 12 लाख रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 Sep 2016 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस पर मुहर लगाकर रेल कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दे दिया है। रेल कर्मचारियों को पिछले पांच साल से इस स्तर का बोनस दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय  वर्ष 2015-16 के लिए रेलवे के गैर राजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें आरपीएफ के जवान शामिल नहीं है। सरकार के इस फैसले से रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले ही बोनस का तोहफा मिल गया है।

इससे सरकार पर 2,090.96 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इस बार बोनस की गणना के लिए वेतन सीमा 3500 रुपये से बढ़ाकर 7000 रुपये की गई है। जिससे रेल कर्मचारियों को बोनस की राशि लगभग दोगुनी मिलने के आसार हैं। इसके पूर्व 2011-12 से 2014-15 में निरंतर रेल कर्मियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया गया है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा व नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमैन (एनएफआईआर) के महामंत्री एम राघवैया ने कहा कि सरकार से रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस मांगा था। 

18000 रुपये मिलेंगे
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए 78 दिन का वेतन करीब 18,000 रुपये बैठेगा। उन्होंने कहा कि समर्पित 12 लाख रेल कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से रेलवे आगे बढ़ रही है। बोनस से उनमें और अधिक उत्साह पैदा होगा। गत वर्ष प्रत्येक कर्मचारी को न्यूनतम बोनस 8975 रुपये मिला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें