फोटो गैलरी

Hindi Newsसर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी बयान दे रहे पर्रिकर : कांग्रेस

सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी बयान दे रहे पर्रिकर : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा। पार्टी का कहना है कि पर्रिकर सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी बयान दे रहे हैं। रक्षा मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय...

सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी बयान दे रहे पर्रिकर : कांग्रेस
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 17 Oct 2016 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस ने सोमवार को एक बार फिर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर निशाना साधा। पार्टी का कहना है कि पर्रिकर सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासी बयान दे रहे हैं। रक्षा मंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को श्रेय दिया था।

पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि पर्रिकर का बयान रक्षा मंत्री के पद के अनुकूल नहीं है। रक्षा मंत्री को आरएसएस को श्रेय देने से पहले यह भी बताना चाहिए कि क्या लाल बहादुर शास्त्री भी आरएसएस की शाखा में गए थे। क्या पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी आरएसएस की शाखा में गई थी। 

मनीष तिवारी ने ब्रिक्स घोषणा पत्र के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जहां बोलना चाहिए, वहां चुप रहती है। गोवा घोषणा पत्र में सरकार आतंकवाद का जिक्र तक कराने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते थे कि इसमें आतंकवाद का जिक्र होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें