फोटो गैलरी

Hindi Newsजानिए, मछली के चक्कर में कैसे चली गई इस बच्चे की जान

जानिए, मछली के चक्कर में कैसे चली गई इस बच्चे की जान

दक्षिण त्रिपुरा में रविवार को मछली पकड़ते समय मछली के हाथों से फिसलकर मुंह में चले जाने से एक 12 साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार साबरोम सबडिविजन के वैष्णाबपुर गांव का रहने...

जानिए, मछली के चक्कर में कैसे चली गई इस बच्चे की जान
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 27 Feb 2017 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण त्रिपुरा में रविवार को मछली पकड़ते समय मछली के हाथों से फिसलकर मुंह में चले जाने से एक 12 साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साबरोम सबडिविजन के वैष्णाबपुर गांव का रहने वाला छठी कक्षा का छात्र अंगला मोग अपने पिता के साथ एक तालाब में  मछली पकड़ने गया था। तालाब में पानी कम होने के कारण पिता और पुत्र दोनों तालाब के भीतर उतर दोनों हाथों से मछलियां पकड़ रहे थे। 

इसी दौरान इस बच्चे ने एक ईल मछली पकड़ ली जो उसके हाथों से फिसलकर उपर की ओर उछली और इस पर बच्चे का मुंह खुला रह गया और यह मछली सीधी उसके मुंह में जा गिरी। उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में उसने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें