फोटो गैलरी

Hindi Newsमोदी, आडवाणी, राजनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि

मोदी, आडवाणी, राजनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वी डी सावरकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। वहीं, भाजपा नेताओं ने सावरकर को संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की।  भारत मां के सपूत और अनेकों लोगों के...

मोदी, आडवाणी, राजनाथ समेत कई भाजपा नेताओं ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 28 May 2016 01:23 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वी डी सावरकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। वहीं, भाजपा नेताओं ने सावरकर को संसद भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की। 

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत मां के सपूत और अनेक लोगों के प्रेरणास्रोत वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुब्रमण्यम स्वामी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई भाजपा नेताओें ने संसद भवन में सावरकर को पुष्पांजलि अर्पित की। 

विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था। वह बाद में स्वतंत्रवीर सावरकर के रूप में प्रख्यात हुए। वह एक क्रांतिकारी और हिंदू राष्ट्रवादी थे, जिन्हें अंग्रेजों ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप की सेल्युलर जेल में कैद कर रखा था।

उनकी शिक्षा पुणे और लंदन में हुई थी। उनका 26 फरवरी, 1966 को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें