फोटो गैलरी

Hindi Newsबीईएल नियुक्त करेगा 90 इंजीनियर

बीईएल नियुक्त करेगा 90 इंजीनियर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने  इंजीनियर के 90 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को तीन इंजीनियरिंग विषयों के लिए भरा जाएगा। सभी भर्तियां छह महीने के लिए अनुबंध पर की...

बीईएल नियुक्त करेगा 90 इंजीनियर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने  इंजीनियर के 90 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों को तीन इंजीनियरिंग विषयों के लिए भरा जाएगा। सभी भर्तियां छह महीने के लिए अनुबंध पर की जाएंगी।

इन विषयों के लिए होंगी नियुक्तियां
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिर्यंरग 
मेकेनिकल इंजीनिर्यंरग 
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से प्रथम श्रेणी के साथ संबंधित इंजीनिर्यंरग विषय में बीई/ बीटेक हो। एससी, एसटी और दिव्यांग बीई/ बीटेक में सिर्फ पास होने पर भी आवेदन कर सकते हैं।

अनुभव : छह महीने का कार्य अनुभव भी होना चाहिए।

अधिकतम आयु (1 नवंबर 2016 को) : 25 वर्ष। इस आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

मासिक वेतन : 18,000 रुपये।

चयन : बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा और इंटरव्यू से चयन होगा। परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन दिल्ली या गाजियाबाद में होगा।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 12 नवंबर 2016 
आवेदन शुल्क : देय नहीं            
वेबसाइट : http://bel-india.com/

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें