फोटो गैलरी

Hindi Newsहनुमनथप्पा के इलाज की पांच चुनौतियों से हारे डॉक्टर

हनुमनथप्पा के इलाज की पांच चुनौतियों से हारे डॉक्टर

आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में दिवंगत लांस नायक हनुमनथप्पा बीते दो दिन से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। छह दिन तक बर्फ की 25 फीट मोटी चादर के नीचे दबे रहने के बाद भी उनकी सांसे चल रही...

हनुमनथप्पा के इलाज की पांच चुनौतियों से हारे डॉक्टर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 11 Feb 2016 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में दिवंगत लांस नायक हनुमनथप्पा बीते दो दिन से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। छह दिन तक बर्फ की 25 फीट मोटी चादर के नीचे दबे रहने के बाद भी उनकी सांसे चल रही थी।

आरआर अस्पताल में लांस नायक के इलाज में जुटी चिकित्सकों की टीम की मानें तो सेहत की पांच चुनौतियों के आगे नायक हिम्मत हार गए। बर्फ की मोटी चादर में तो सांसे थमीं रही, लेकिन वेंटिलेटर की कृत्रिम सांस उन्हें जिंदा नहीं रख सकी।

लांस नायक की सेहत की पांच चुनौतियों से चिकित्सकों ने भी डटकर मुकाबला किया

1. मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी
2. फेफड़े में पानी का भरना
3. बेहद कम ब्लड प्रेशर
4. किडनी का काम न करना
5. चिल ब्लेन या थांब्रोसिस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें