फोटो गैलरी

Hindi Newsउड़ान में देरी से गुस्साए पायलट ने दी धमकी, कहा- 'प्लेन चढ़ा दूंगा'

उड़ान में देरी से गुस्साए पायलट ने दी धमकी, कहा- 'प्लेन चढ़ा दूंगा'

टेक ऑफ में हो रही देरी के कारण एयर इंडिया का पायलट ऐसा खींजा कि गुस्से में ग्राउंड इंजीनियर के उपर प्लेन चढ़ाने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने इस पायलट को एक महीने तक प्लेन उड़ाने से...

उड़ान में देरी से गुस्साए पायलट ने दी धमकी, कहा- 'प्लेन चढ़ा दूंगा'
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 21 Jan 2017 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

टेक ऑफ में हो रही देरी के कारण एयर इंडिया का पायलट ऐसा खींजा कि गुस्से में ग्राउंड इंजीनियर के उपर प्लेन चढ़ाने की धमकी दे डाली। इस घटना के बाद एयर इंडिया ने इस पायलट को एक महीने तक प्लेन उड़ाने से रोक दिया। 

एक अंग्रेजी अखबरा में छपी खबर के मुताबिक यह घटना दिसंबर, 2016 की है, जब एयर इंडिया का एक पायलट दिल्ली से बंगलुरु जाने वाले वाली उड़ान ए-320 को ले जाने की तैयारी कर रहा था। उड़ान भरने से पहले होने वाली सुरक्षा जांच के दौरान ग्राउंड इंजीनियर काफी वक्त ले रहे थे। इस देरी से झुंझलाए पायलट ने इंजीनियर को धमकाते हुए कहा- 'प्लेन चढ़ा दूंगा।'

पायलट की धमकी से घबराए ग्राउंड इंजीनियर ने प्लेन को ग्राउंड क्लियर कर टेक-ऑफ का सिग्नल दे दिया। प्लेन टेक-ऑफ हो जाने के बाद इंजिनियर ने पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इंजीनियर ने शिकायत फॉर्मल कंप्लेन फ्लाइट सेफ्टी विभाग में की। यह विभाग प्लेन की सुरक्षा से संबंधी मुद्दों को देखता है। 

इस धमकी के बाद इंजीनियर डर गए है। दरअसल एक महीने पहले मुंबई में एक उनके साथी की इंजन में फंस कर मौत हो गई थी। शिकायत मिलते ही FSD ने तुरंत ऐक्शन लिया और बेंगलुरु में प्लेन लैंड होते ही कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से बातचीत का रिकॉर्ड का डाटा ले लिया।

फॉर्मल कंप्लेन फ्लाइट सेफ्टी विभाग ने घटना को गंभीरता लेते हुए पायलट को एक महीने से ज्यादा वक्त के लिए फ्लाइंग ड्यूटी से हटा दिया गया है। जनरल ऑफ सिविल एविएशन के एक अधिकारी के मुताबिक, कोई भी निर्णय लेने से पहले हमने पायलट का रिकॉर्ड चेक किया था, न तो वह गुस्सैल व्यक्ति हैं और न ही इससे पहले उनके खिलाफ कभी किसी तरह की शिकायत दर्ज की गई है। जब पायलट की काउंसलिंग करवाई गई तो कोई नेगेटिव बात सामने नहीं आई। ऐसे में हो सकता है, इस बात की संभावना अधिक है कि उन्होंने यह बात मजाक में कही हो।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें