फोटो गैलरी

Hindi Newsरेल हादसे में बचाव कार्य के लिए अब गोताखोर भी लगाए गए

रेल हादसे में बचाव कार्य के लिए अब गोताखोर भी लगाए गए

मध्य प्रदेश के भोपाल खंडवा रेल ट्रैक पर हरदा के पास हुए रेल हादसे में राहत और बचाव कार्य के उद्देश्य से गोताखोर और अन्य सदस्यों को तत्काल ही घटनास्थल रवाना कर दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार...

रेल हादसे में बचाव कार्य के लिए अब गोताखोर भी लगाए गए
एजेंसीWed, 05 Aug 2015 11:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के भोपाल खंडवा रेल ट्रैक पर हरदा के पास हुए रेल हादसे में राहत और बचाव कार्य के उद्देश्य से गोताखोर और अन्य सदस्यों को तत्काल ही घटनास्थल रवाना कर दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव एंटोनी डिसा रात्रि से ही हरदा जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने इस स्थिति से निपटने के संबंध में प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिए। सूत्रों ने कहा कि देर रात हादसे में घायलों को बचाने के लिए 91 सदस्यीय दल हरदा रवाना किया गया। इसमें गोताखोर भी शामिल हैं।

इस बीच रेलवे सूत्रों के अनुसार हादसे के कारण भोपाल इटारसी और अन्य स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। रेलवे का अमला भी राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें