फोटो गैलरी

Hindi Newsसेना के जवानों को राहत अभियान के लिए हरदा भेजा गया

सेना के जवानों को राहत अभियान के लिए हरदा भेजा गया

मध्य प्रदेश में दो ट्रेनों के पटरी से उतर जाने के हादसो के बाद सेना की टीमों को इंजीनियिरग उपकरण के साथ हरदा भेजा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 150 से अधिक जवानों की टीमें राहत बचाव अभियान...

सेना के जवानों को राहत अभियान के लिए हरदा भेजा गया
एजेंसीWed, 05 Aug 2015 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में दो ट्रेनों के पटरी से उतर जाने के हादसो के बाद सेना की टीमों को इंजीनियिरग उपकरण के साथ हरदा भेजा गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि 150 से अधिक जवानों की टीमें राहत बचाव अभियान में प्रशासन की मदद करेगी। एनडीआरएफ के 35 जवानों को भी राहत एवं बचाव अभियान के लिए भेजा गया है।

मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस के छह डिब्बे कल देर रात साढे 11 बजे उस दौरान पटरी से उतर गये थे, जब ट्रेन हरदा से करीब 25 किलोमीटर दूर कुदावा रेलवे स्टेशन के निकट एक छोटे पुल को पार कर रही थी। इसके कुछ मिनटों बाद विपरीत दिशा से आ रही जबलपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गये। इन हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग घायल हो गये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें