फोटो गैलरी

Hindi Newsतीन साल में साईं बाबा को भक्तों ने चढ़ाए 22 करोड़

तीन साल में साईं बाबा को भक्तों ने चढ़ाए 22 करोड़

श्रद्धालुओं से मिलने वाले दान में बड़ी बढ़ोतरी होने से प्रसिद्ध श्री साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में भारी इजाफा हुआ है। न्यास के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र...

तीन साल में साईं बाबा को भक्तों ने चढ़ाए 22 करोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Jul 2015 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रद्धालुओं से मिलने वाले दान में बड़ी बढ़ोतरी होने से प्रसिद्ध श्री साईंबाबा संस्थान न्यास (एसएसएसटी) की संपत्ति में पिछले कुछ सालों में भारी इजाफा हुआ है।

न्यास के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र जाधव ने बताया कि एसएसएसटी को 2012-13 से 2014-15 के बीच पिछले तीन साल में हुंडी में या ऑनलाइन माध्यम से 22 करोड़ 84 लाख रुपये दान में मिले।

उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं ने हुंडी में 17 करोड़ 87 लाख 53 हजार 465 रुपये का दान दिया, जबकि ऑनलाइन माध्यम से 4 करोड़ 96 लाख 93 हजार 109 रुपये दान में मिले। पिछले तीन साल में एसएसएसटी को डॉलर, पाउंड, दिरहम, कनाडियन डॉलर, ऑस्ट्रेलियन डॉलर, मलेशियाई रिगिट, यूरो, सिंगापुर डॉलर जैसी विदेशी मुद्राओं के रूप में अपने हुंडी में 94 देशों से दान मिला है।

विदेशी मुद्रा में मिले दान के अलावा जापान, चीन, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ब्राजील और मैक्सिको जैसे 84 और देशों से दान मिला। न्यास के पास विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा खातों में 1,413 करोड़ जमा हैं। साथ ही उसके पास सौ करोड़ का 376 किलोग्राम सोना, 14 करोड़ की चांदी और सात करोड़ के हीरे भी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें