फोटो गैलरी

Hindi Newsपढ़िए कस्तूरी की कहानी, जिसका मालकिन ने काट दिया था हाथ

पढ़िए कस्तूरी की कहानी, जिसका मालकिन ने काट दिया था हाथ

तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के कटपडी तालुक के कूनगिलायीरि गांव की कस्तूरी मणिरत्नम सऊदी अरब की राजधानी रियाद से शनिवार को स्वदेश लौट आई। रियाद मे घरेलू नौकरानी के काम के लिए गई कस्तूरी का नियोक्ता ने...

पढ़िए कस्तूरी की कहानी, जिसका मालकिन ने काट दिया था हाथ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 08 Nov 2015 10:23 AM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के कटपडी तालुक के कूनगिलायीरि गांव की कस्तूरी मणिरत्नम सऊदी अरब की राजधानी रियाद से शनिवार को स्वदेश लौट आई। रियाद मे घरेलू नौकरानी के काम के लिए गई कस्तूरी का नियोक्ता ने हाथ काट दिया था। चेन्नई हवाई अड्डे पर कस्तूरी के स्वागत के लिए कई सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे। हवाई अड्डे से कस्तूरी को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। ऑर्थो, न्यूरो और प्लास्टिक सर्जन उसकी जांच कर रहे हैं।

गरीबी से तंग कस्तूरी परिवार के मर्जी के खिलाफ घरेलू कामकाज के लिए सऊदी अरब गई थी। वहां प्रताड़ना से परेशान होकर उसने भागने की कोशिश की तो नियोक्ता ने उसका हाथ काट दिया। मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कस्तूरी को न्याय दिलाने की मांग की थी। मोदी के निर्देश पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रयासों के बाद कस्तूरी को लाया जा सका।

घर का कर्ज चुकाने के लिए गईं सऊदी
- 04 महीने पहले जुलाई तमिलनाडु के वेल्लोर मणिरत्नम की कस्तूरी सऊदी अरब गई थीं
- तीन बेटियों और एक बेटे, कस्तूरी के पति किसान हैं और बेटा भी खेती करता है
- 2012 में घर के लिए कर्ज लिया, जिसे चुकाने के लिए लिया यह फैसला
- 23 हजार रुपये महीने वेतन देने का वादा किया गया था उनसे

रोज होती मारपीट
- आरोप है कि जिस घर में कस्तूरी काम कर रही थीं, वहां उनके साथ रोज मारपीट हो रही थी
- उन्हें वेतन भी नहीं दिया गया और अपने परिवार से बात करने की इजाजत भी नहीं थी
- कस्तूरी ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से की तो मालकिन और ज्यादा नाराज हो गईं
- प्रताड़ना से बचने को 29-30 सितंबर की रात कस्तूरी ने भागने की कोशिश तो मालकिन ने हाथ ही काट दिया

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
- घटना के बाद कस्तूरी का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने खुद को बचाने और भारत वापस आने की गुहार लगाई थी। फिर यह मामला मीडिया में सुर्खियों में आया।

विदेश मंत्रालय की कड़ी प्रतिक्रिया
नौ अक्तूबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके इस घटना को अस्वीकार्य करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सऊदी अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। दूतावास पीड़िता के संपर्क में है।

मानसिक रूप से बीमार होने के लगे आरोप
- प्रारंभिक जांच में सऊदी पुलिस ने कस्तूरी को मानसिक रूप से बीमार करार दिया
- पुलिस ने कहा कि ऊंची इमारत से गिरने के कारण कस्तूरी का हाथ कट गया
- कस्तूरी के परिवार ने दावे को झूठा करार करके केस खत्म करने की साजिश बताया

कस्तूरी को 10 लाख की मदद देंगी जया
मुख्यमंत्री जयललिता ने कस्तूरी को 10 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, यह धन तमिलनाडु पॉवर फाइनेंस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में निवेश किया जाएगा। इससे कस्तूरी को आजीवन हर माह 8,330 रुपये ब्याज दिया जाएगा। जयललिता ने कहा कि कस्तूरी को स्वदेश लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें