फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक से मचा हड़कंप, काबू में लीकेज

दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक से मचा हड़कंप, काबू में लीकेज

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर से सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी का एक तरल पदार्थ लीक होने से हडकंप मंच गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी...

दिल्ली एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक से मचा हड़कंप, काबू में लीकेज
एजेंसीFri, 29 May 2015 06:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह एक कंटेनर से सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी का एक तरल पदार्थ लीक होने से हडकंप मंच गया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, "सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी का एक तरल पदार्थ इस्तांबुल से तुर्की एयरलाइंस टीके 716 के जरिए तड़के 4.35 बजे आईजीआई हवाईअड्डे पहुंचा।"

अधिकारी ने कहा, "इसे एक सुरक्षित जगह ले जाया जा रहा था, जहां से इसे फोर्टिस अस्पताल भेजा जाना था। उसी दौरान 10 में से चार पैकेट में रिसाव होने का पता चला।"

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और चिंता वाली कोई बात नहीं है।

उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल को नियमित रूप से सोडियम आयोडाइड क्लास 7 श्रेणी के इस तरल पदार्थ की सप्लाई की जाती है।

रेडियोधर्मी रिसाव: पदार्थ परमाणु औषधि, एईआरबी ने कहा

परमाणु उर्जा नियामक बोर्ड ने कहा कि यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लीक हुआ रेडियोधर्मी पदार्थ सोडियम आयोडीन है, जो एक परमाणु औषधि है।

परमाणु उर्जा विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह रेडियोधर्मी पदार्थ मानव शरीर के लिए अनुमत और सहनीय है।

एईआरबी के उपाध्यक्ष आऱ भटटाचार्य ने कहा, हमारी टीम पहले ही घटनास्थल पर है और क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।

पदार्थ सोडियम आयोडीन 131 है जो एक परमाणु औषधि है। यह स्थानीय स्तर का रिसाव है तथा इसके बारे में और अधिक जानने के लिए हमारी टीम को माल को खोलना है।

सोडियम आयोडीन 131 एक दवा है जो हाइपरथाइरोडिज्म के उपचार में काम आती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें