फोटो गैलरी

Hindi News1965 के भारत-पाक युद्ध को कुछ इस तरह यादगार बनाएगा आरबीआई

1965 के भारत-पाक युद्ध को कुछ इस तरह यादगार बनाएगा आरबीआई

1965 के भारत-पाक युद्ध को यादगार बनाने की कोशिश में भारतीय रिजर्व बैंक जुट गया है। इस मौके पर आरबीआई पांच रुपये का सिक्का जारी करेगा। रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह बाकायदा एक वैध...

1965 के भारत-पाक युद्ध को कुछ इस तरह यादगार बनाएगा आरबीआई
एजेंसीThu, 03 Sep 2015 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

1965 के भारत-पाक युद्ध को यादगार बनाने की कोशिश में भारतीय रिजर्व बैंक जुट गया है। इस मौके पर आरबीआई पांच रुपये का सिक्का जारी करेगा।

रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह बाकायदा एक वैध मुद्रा होगी और इसके साथ इस मूल्य के मौजूदा सिक्के भी प्रचलन में रहेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नये सिक्के के एक पृष्ठ पर मध्य में अशोक स्तंभ के सिंह होंगे जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा।

सिक्के के दूसरे पहलू पर अमर जवान स्मारक की छवि होगी जिसके बांये और दांये किनारे पर जैतून पत्तियों की शाखा का डिजाइन होगा और जिसपर बांयी तरफ देवनागरी लिपि में वीरता और बलिदान तथा दांयी तरफ अंग्रेजी में वैलर एंड सैक्रिफाइस छपा होगा। स्मारक की छवि के नीचे वर्ष 2015 लिखा होगा।

बैंक ने कहा कि सिक्के पर निचले हिस्से में अंग्रेजी में दिखा होगा गोल्डन जुबली 1965 आपरेशन्स।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें