फोटो गैलरी

Hindi Newsआज देशभर में बंद रहेंगी दवा की दुकानें

आज देशभर में बंद रहेंगी दवा की दुकानें

देशभर में दवा दुकानदार (केमिस्ट) बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। दवाओं की गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन बिक्री के विरोध में ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने हड़ताल का आह्वान...

आज देशभर में बंद रहेंगी दवा की दुकानें
एजेंसीWed, 14 Oct 2015 08:13 AM
ऐप पर पढ़ें

देशभर में दवा दुकानदार (केमिस्ट) बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। दवाओं की गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन बिक्री के विरोध में ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने हड़ताल का आह्वान किया है।

एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस शिंदे ने कहा, हमने आम जनता के स्वास्थ्य की रक्षा और विभिन्न राज्यों में केमिस्टों के हित में 14 अक्तूबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, यदि केंद्र तत्काल इस मुद्दे को हल नहीं करता है, तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं। हम दवाओं की इंटरनेट के जरिये बिक्री का विरोध करते हैं। हालांकि, शिंदे ने दावा किया कि ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स कानून 1940 के तहत इंटरनेट से दवा की बिक्री गैरकानूनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें