फोटो गैलरी

Hindi Newsललित मोदी मामला: ED ने मॉरिशस और सिंगापुर से मांगी कानूनी सहायता

ललित मोदी मामला: ED ने मॉरिशस और सिंगापुर से मांगी कानूनी सहायता

ललित मोदी मामले में ईडी ने सिंगापुर और मॉरिशस से कानूनी सहायता मांगी है। ईडी यानि कि प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों देशों को लैटर रोगेटरी (विदेशी न्यायिक अनुरोध) भेजे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों...

ललित मोदी मामला: ED ने मॉरिशस और सिंगापुर से मांगी कानूनी सहायता
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 30 Jun 2015 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

ललित मोदी मामले में ईडी ने सिंगापुर और मॉरिशस से कानूनी सहायता मांगी है। ईडी यानि कि प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों देशों को लैटर रोगेटरी (विदेशी न्यायिक अनुरोध) भेजे हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ललित मोदी मामले पर केंद्र सरकार को विपक्ष द्वारा लगातार घेरा जा रहा था लेकिन अब सरकार ने ललित मोदी के खिलाफ बडा कदम उठा लिया है। सरकार ने ईडी अधिकारियों की एक टीम को सिंगापुर भेजा है ताकि एलआर में तेजी लाई जा सके।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सोमवार को सरकार ने इस टीम को सिंगापुर भेजा ताकि लैटर रोगेटरी में तेजी लाई जा सके।

खबर के मुताबिक ईडी इस मामले पर पिछले दो साल से कोई विषेश एक्शन नहीं ले रही थी जबकि 2013 में ब्रिटेन ने भारत से रिवाइज्ड एलआर मांगा था। नतीजा यह हुआ कि 2010 में भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट रद किए जाने के बाद भी ललित मोदी ब्रिटेन में ही रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें