फोटो गैलरी

Hindi Newsजम्मू-कश्मीर बाढ़ के बाद 1800 करोड़ के बीमा दावे निपटाए गए

जम्मू-कश्मीर बाढ़ के बाद 1800 करोड़ के बीमा दावे निपटाए गए

जम्मू-कश्मीर में सितंबर, 2014 में आई बाढ़ के बाद बड़ी संख्या में किए गए बीमा दावों का निपटारा कर दिया गया है। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में किए गए 1800 करोड़ रुपये के...

जम्मू-कश्मीर बाढ़ के बाद 1800 करोड़ के बीमा दावे निपटाए गए
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 Jun 2015 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में सितंबर, 2014 में आई बाढ़ के बाद बड़ी संख्या में किए गए बीमा दावों का निपटारा कर दिया गया है। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में किए गए 1800 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया जा चुका है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक 13,612 दावों में से 729.75 करोड़ रुपये के बीमा दावे सार्वजनिक क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों से किए गए थे। इनमें से सिर्फ 297 दावे शेष हैं, बाकी का निपटारा कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि बचे हुए बीमा दावे के निपटारे की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही इन दावों का भी भुगतान बीमा कंपनियों की ओर से कर दिया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक निजी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को 34,163 दावे प्राप्त हुए थे। इनमें से सिर्फ 195 का निपटारा शेष है और 31,195 दावों का निपटारा कर दिया गया है। जिसकी राशि करीब 1076.12 करोड़ रुपये है। बचे हुए 2,684 दावों के निपटारे की प्रक्रिया चल रही है और जल्द इन दावेदारों को भी 225.17 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा। जीवन बीमा निगम और निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपिनयों को सात और 24 मौतों के दावे प्राप्त हुए थे। इन सभी दावों का निपटारा कर भुगतान दावेदारों को किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें