फोटो गैलरी

Hindi Newsस्मार्ट जिंदगी का सपना साकार करेंगे स्मार्ट शहर

स्मार्ट जिंदगी का सपना साकार करेंगे स्मार्ट शहर

स्मार्ट सिटी की यूं तो वैश्विक स्तर पर मान्य कोई तय परिभाषा नहीं है। विकास के एजेंडे, नागरिकों की महत्वाकांक्षाओं और बदलाव की चाहत के हिसाब से अलग-अलग देशों के लिए इसके अलग-अलग मायने हैं। हालांकि हर...

स्मार्ट जिंदगी का सपना साकार करेंगे स्मार्ट शहर
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Aug 2015 02:38 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्ट सिटी की यूं तो वैश्विक स्तर पर मान्य कोई तय परिभाषा नहीं है। विकास के एजेंडे, नागरिकों की महत्वाकांक्षाओं और बदलाव की चाहत के हिसाब से अलग-अलग देशों के लिए इसके अलग-अलग मायने हैं। हालांकि हर स्मार्ट सिटी का मकसद एक ही है-आर्थिक विकास को गति देना और नागरिकों को बेहतर जिंदगी उपलब्ध कराना।

इन सुविधाओं पर जोर
- पर्याप्त जल आपूर्ति
- 24 घंटे बिजली
- सस्ते मकान
- शुद्ध आबोहवा
- साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन
- बेहतर सार्वजनिक परिवहन
- डिजिटलाइजेशन
- ई-गवर्नेंस
- नागरिक सुरक्षा
- शिक्षा और स्वास्थ्य

यूं आसान होगा जीवन

1. एक क्लिक पर सारी सेवाएं
- सरकारी योजनाओं और नियम-कायदों का ब्योरा ऑनलाइन होगा उपलब्ध
- ऑनलाइन शिकायत की मिलेगी सुविधा, त्वरित निस्तारण पर भी होगा जोर
- योजनाओं के निर्माण और क्रियान्वयन में आम जनता की बढ़ेगी भागीदारी
- सीसीटीवी कैमरों के जरिये शहर की हर गतिविधि की पल-पल होगी निगरानी
- बिजली-पानी व अन्य बिल ऑनलाइन जारी होंगे, इंटरनेट पर भुगतान होगा संभव

2. कचरे का सही इस्तेमाल
- कचरे से ईंधन का उत्पादन
- कचरे का खाद के रूप में इस्तेमाल
- निर्माण संबंधी मलबे की रिसाइक्लिंग
- सीवेज के पानी का शोधन कर खेती व अन्य कामों में प्रयोग

3. पानी का प्रबंधन
- पूरे शहर में पाइपलाइन बिछाना, घरों में स्मार्ट मीटर लगाना
- लीकेज पकड़ना, उसे तुरंत दुरुस्त करना, पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना

4. स्वच्छ ऊर्जा पर जोर
- बिजली की खपत पर नजर रखने के लिए हर घर में स्मार्ट मीटर लगाना
- अक्षय ऊर्जा के उत्पादन पर जोर, कोयले और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता घटाना
- सोलर पैनल से लैस और कम ऊर्जा की खपत करने वाली ग्रीन इमारतें बनाना

5. बेहतर आवगमन
- स्मार्ट पार्किंग स्थलों का निर्माण, स्मार्टफोन पर मिलेगी खाली जगह की जानकारी
- इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनजमेंट, जाम और लाल बत्ती की पहले ही मिल जाएगी सूचना
- पैदल चलने वाले लोगों और साइकिल सवार यात्रियों के लिए अलग लेन का निर्माण
- मेट्रो, बस, ऑटो समेत अन्य सेवाएं आपस में जुड़ेंगी, एक ही स्मार्ट कार्ड से यात्रा होगी संभव

6. शिक्षा और रोजगार
- रोजगार-परक शिक्षा के लिए कौशल विकास केंद्रों की स्थापना
- ई-क्लास की स्थापना, एनिमेशन के जरिये विज्ञान-गणित जैसे विषय बेहतर ढंग से पढ़ाना
- उद्योग लगाना, सामानों की निर्बाध बिक्री सुनिश्चित करना, निर्माताओं को उचित दाम दिलाना

7. ई-हॉस्पिटल
- दवा, इलाज और चिकित्सकीय सलाह ऑनलाइन उपलब्ध कराना
- इंटरनेट और स्मार्टफोन के जरिये लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक बनाना

8. खुली-खुली सोसायटी
- शहरों पर आबादी का दबाव कम करने के लिए आसपास के इलाकों में ग्रीन-फील्ड का होगा निर्माण
- वायु प्रदूषण नियंत्रित रखने, लोगों को खेलने-कूदने व व्यायाम की सुविधा देने के लिए बनाए जाएंगे पार्क
- अव्यवस्थित ढंग से विकसित इलाकों को बेहतर ढंग से बसाकर सबको मकान देने का भी रहेगा लक्ष्य
- नागरिकों से सलाह-मशविरों के बाद चिह्नित इलाके को खाली कराके तय मापदंड पर किया जाएगा विकास

क्या होगा फायदा
- बिजली-पानी की बर्बादी रुकेगी, पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होगी
- प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों, मसलन अस्थमा, हृदयरोग, कैंसर के मामले घटेंगे
- ऑनलाइन शिकायत-निस्तारण की सुविधा मिलने से नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर
- देश-दुनिया के किसी भी हिस्से में बैठे विशेषज्ञों से ले सकेंगे चिकित्सकीय सलाह
- स्कूलों में एनिमेशन-ग्राफिक के जरिये दूर बैठे विशेषज्ञ बच्चों को बेहतर ढंग से समझाएंगे विषय
- ट्रैफिक में घंटों नहीं फंसे रहना पड़ेगा, तरोताजा होकर पहुंचेंगे दफ्तर, उत्पादक क्षमता में होगी वृद्धि

ये बने मिसाल

हांगकांग : घर में प्रवेश, शॉपिंग, सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल, कार पार्किंग और लाइब्रेरी में एंट्री समेत कई अन्य सेवाओं के लिए नागरिकों को उपलब्ध कराया एक ही स्मार्ट कार्ड। अत्याधुनिक सेंसर से लैस ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बना रहा, जिन्हें बाहर से ऑन-ऑफ करना होगा मुमकिन।

पेरिस : सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया। बाइक और कार पुलिंग सेवाओं की शुरुआत की। पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन बेचने पर प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की। सरकारी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध। अधिकारियों, सेवाओं, योजनाओं की ऑनलाइन शिकायत और निस्तारण की भी व्यवस्था।

टोक्यो : पैनासोनिक और एसेंचर समेत अन्य कंपनियों के साथ मिलकर सोलर पैनल और कम बिजली की खपत करने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लैस ऐसे घरों का निर्माण कर रहा, जो एक ही ग्रिड से जुड़े होंगे। सौर ऊर्जा से चालित वाहनों की खरीद को भी कर रहा प्रोत्साहित।

बोस्टन : यातायात प्रबंधन के लिए जगह-जगह लगाए सीसीटीवी कैमरे। स्मार्टफोन एप्लीकेशन जारी किए, जिस पर लोग जाम वाली सड़कों की देते हैं जानकारी। इस आधार पर लोगों को बताया जाता है कि संबंधित जगह पर कितनी देर में खत्म होगा जाम। लोगों को वैकल्पिक रूट की जानकारी भी दी जाती है।

रियो डि जनेरियो : आईबीएम की मदद से सेंटर ऑफ ऑपरेशन्स की स्थापना की, जिससे 30 शहरों के पुलिस, स्वास्थ्य, ट्रैफिक, बिजली, जल और अग्निशमन विभाग के कर्मी जुड़े हुए हैं। नागरिकों की ओर किसी भी हादसे, अनहोनी या फॉल्ट की सूचना मिलने पर सेंटर अधिकारियों को तुरंत काम में लगा देता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें