फोटो गैलरी

Hindi Newsसड़क हादसे में हेमा घायल, बच्ची की मौत, ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

सड़क हादसे में हेमा घायल, बच्ची की मौत, ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

मथुरा की सांसद हेमामालिनी गुरुवार देर रात दौसा में हुए भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में दूसरी कार में सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई है। गलत साइड आई दूसरी कार में उनकी मर्सिडीज...

सड़क हादसे में हेमा घायल, बच्ची की मौत, ड्राइवर हुआ गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Jul 2015 09:53 AM
ऐप पर पढ़ें

मथुरा की सांसद हेमामालिनी गुरुवार देर रात दौसा में हुए भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में दूसरी कार में सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई है। गलत साइड आई दूसरी कार में उनकी मर्सिडीज कार की तेज टक्कर होने ये हादसा हुआ। हादसे के बाद सांसद को जयपुर के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। उनको नाक के पास कई टांके आए हैं। वहीं देर रात मर्सिडीज ड्राइवर को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। photo1

मिली जानकारी के अनुसार सांसद हेमामालिनी दिन में वृंदावन में थीं। यहां अपने कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे जयपुर में किसी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने जा रही थीं। यह कार्यक्रम शुक्रवार को होना है। देर रात करीब 9.15 बजे दौसा के पास उनकी मर्सिडीज कार, बगल की सड़क से अचानक हाईवे पर ऑल्टो कार से बुरी तरह टकरा गई। इस हादसे में दूसरी कार में सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि सांसद हेमामालिनी को भी सिर, कमर और पैर में भारी चोटें आई हैं। उधर बच्ची के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी को जयपुर में भर्ती कराया गया है।photo2

मर्सिडीज ड्राइवर गिरफ्तार
सांसद हेमामालिनी की मर्सिडीज (एचआर 26 एडब्ल्यू 5556) के  ड्राइवर को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ ओवरस्पीडिंग का मामला दर्ज किया गया है।

ड्राइवर पर ऑल्टो कार के चालक ने गुरुवार देर रात दौसा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दौसा के पुलिस अधिकारी के मुताबिक मर्सिडीज कार ओवरस्पीडिंग कर रही थी, जबकि ऑल्टो कार चालक का भी ध्यान सड़क पर नहीं था। सांसद हेमा के साथ चित्रकार गोविंद कन्हाई का बेटा अर्जुन, पीए प्रामाणिक भी थे। मर्सिडीज कन्हाई चित्रकार के घर से ली गई थी। photo3

दौसा के आला अधिकारी पहुंचे
हादसे के कुछ देर में डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑल्टो जयपुर से लालसोट की तरफ जा रही थी।

सांसद हेमा को राहगीर ले गया अपनी गाड़ी से
सांसद हेमामालिनी को मौके पर पहुंचा एक राहगीर अपनी सफारी गाड़ी से 60 किमी दूर जयपुर ले गया, जहां उनका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। वे अस्पताल के अंदर खुद चलकर गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें