फोटो गैलरी

Hindi Newsभूकंप की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें लोग: सरकार

भूकंप की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें लोग: सरकार

भूकंप को लेकर अनेक मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रहीं अफवाहों के मद्देनजर रविवार रात केंद्र सरकार ने जनता से अपील की कि अप्रामाणिक सूचनाओं को नहीं मानें और केवल सरकार के अधिकत लोगों की बात पर ध्यान...

भूकंप की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें लोग: सरकार
एजेंसीMon, 27 Apr 2015 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

भूकंप को लेकर अनेक मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैल रहीं अफवाहों के मद्देनजर रविवार रात केंद्र सरकार ने जनता से अपील की कि अप्रामाणिक सूचनाओं को नहीं मानें और केवल सरकार के अधिकत लोगों की बात पर ध्यान दें।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा भूकंप की आशंका को लेकर जताए जा रहे पूर्वानुमानों को गलत और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि किसी विदेशी या घरेलू संगठन ने इस तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है। भूकंप की आशंका की खबरें पूरी तरह निराधार और गलत हैं।

प्रवक्ता ने लोगों से अपील की कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। केवल गृह, रक्षा, विदेश मंत्रालयों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण या भारतीय मौसम विभाग के अधिकृत लोगों के बयानों पर ही ध्यान दिया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें