फोटो गैलरी

Hindi Newsभूकंप से मौत की सूचना हो तो डीएम को बताएं: सीएम

भूकंप से मौत की सूचना हो तो डीएम को बताएं: सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भूकंप के कारण बिहार में अब तक 58 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भूकंप से किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो या नुकसान की जानकारी हो तो यह सूचना नाम-पता के साथ संबंधित...

भूकंप से मौत की सूचना हो तो डीएम को बताएं: सीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 Apr 2015 08:48 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भूकंप के कारण बिहार में अब तक 58 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भूकंप से किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो या नुकसान की जानकारी हो तो यह सूचना नाम-पता के साथ संबंधित डीएम को लोग दें। जांच कराने के बाद तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने राज्य  के लोगों से अपील की है कि नेपाल के भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए आगे बढ़कर मदद करें।

मंगलवार को मुख्य सचिवालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो भूकंप पीड़ित नेपाल से बिहार की सीमा में आ रहे हैं उनके लिए राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। शिविरों में भोजन के साथ-साथ इलाज का भी प्रबंध है। नेपाल के पोखरा में फंसे बिहार के सौ लोगों को लाया जा रहा है। 32 बसें काठमांडू भेजी गई हैं, वे वहां फंसे बिहार के लोगों को लेकर लौटेंगी।

विपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ ही देश के अन्य हिस्सों के भूकंप पीड़ित जिन्हें सहायता चाहिए, मुहैया कराई जाएगी। फूड पैकेट व अन्य राहत सामग्री नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भेजी जा रही हैं। पानी, टेंट का प्रबंध भी किया जा रहा है। अन्य  प्रकार की खाद्य सामग्री भी भेजी जाएगी। बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से रक्सौल में सहायता शिविर देखने जाना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे सड़क मार्ग से रक्सौल गए।

खाने के पैकेट के साथ नेपाल को पानी भी भेज रहा बिहार
पटना। बिहार के भूकंप पीड़ितों को अनुदान तथा राहत सामग्री बांटने के साथ ही राज्य सरकार ने नेपाल में फंसे बिहार के लोगों को लाने की मुहिम तेज कर दी है। मंगलवार को लोगों को वापस लाने के लिए भेजी गई बसों से 3600 बोतल पानी भी काठमांडू भेजा गया। दस हजार खाने का पैकेट नेपाल भेजे गए।

आपदा कंट्रोल रूम में तैनात पदाधिकारियों के मुताबिक नेपाल सीमा पर बनाए गए चार शिविरों में अब तक 835 लोग आए हैं। इनमें से 247 दूसरे राज्यों के हैं। ढाई हजार फूड पैकेट पश्चिमी चंपारण से और 10 हजार फूड पैकेट पटना से भेजे गए हैं।

कंट्रोल रूम फोन नंबर
काठमांडू: 009779851107021
रक्सौल शिविर: 06255-221021
बैरगनिया शिविर: 8540054262
जयनगर शिविर: 9473191327
जोगबनी शिविर: 9473191360
एनडीआरएफ दिल्ली कंट्रोल रूम: 09711077372
सेटेलाइट फोन नेपाल: 00870776753941

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें