फोटो गैलरी

Hindi Newsआलोक वर्मा सीबीआई प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे

आलोक वर्मा सीबीआई प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे

दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए प्रमुख बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। वर्मा वर्ष 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।  प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक,...

आलोक वर्मा सीबीआई प्रमुख की दौड़ में सबसे आगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 16 Jan 2017 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो के नए प्रमुख बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। वर्मा वर्ष 1979 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय समिति में आलोक वर्मा के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है। 

सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश जेएस खेहर और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की समिति के समक्ष तीन नाम सुझाए गए थे। इन अधिकारियों में वर्मा के अलावा गृह मंत्रालय के अधिकारी आरके दत्ता और महाराष्ट्र के डीजीपी एससी माथुर का नाम भी शामिल था। इन तीनों अधिकारियों में वर्मा सबसे वरिष्ठ थे। लिहाजा उनके नाम पर सहमति बनना तय माना जा रहा है। वर्मा को 11 महीने पहले फरवरी 2016 में दिल्ली का पुलिस आयुक्त बनाया गया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें