फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार में शराबबंदी को रिक्शा चालकों का समर्थन, कहा- न पीएंगे न पीने देंगे

बिहार में शराबबंदी को रिक्शा चालकों का समर्थन, कहा- न पीएंगे न पीने देंगे

शहर में मजदूर दिवस के मौके पर रविवार को रिक्शा चालकों ने रिक्शे के साथ शराबबंदी के समर्थन में जुलूस निकाला। भागलपुर रिक्शा ड्राइवर यूनियन  (इंटक) की अगुवाई में निकाले गये इस जुलूस में 50 से अधिक...

बिहार में शराबबंदी को रिक्शा चालकों का समर्थन, कहा- न पीएंगे न पीने देंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 01 May 2016 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में मजदूर दिवस के मौके पर रविवार को रिक्शा चालकों ने रिक्शे के साथ शराबबंदी के समर्थन में जुलूस निकाला। भागलपुर रिक्शा ड्राइवर यूनियन  (इंटक) की अगुवाई में निकाले गये इस जुलूस में 50 से अधिक रिक्शा चालक रिक्शे के साथ शामिल थे और सभी मौन थे।

इनलोगों ने रिक्शे पर छोटी-छोटी तख्तियां लगा रखी थीं,  जिसपर पूर्ण शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला है, युग युग जीओ नीतीश कुमार बहुत बड़ा तेरा हौसला है, पीना पिलाना नहीं चलेगा, हवालात में जाना पड़ेगा,  रिक्शा चालक भी समझता है, दारू भांग गांजा महज एक समझौता है आदि नारे लिखे थे।

जुलूस घंटाघर स्थित यूनियन कार्यालय से निकलकर कचहरी चौक, आदमपुर, मानिक सरकार, दीपनगर, खलीफाबाग होता हुआ यूनियन कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस को जिन लोगों ने भी देखा वे इसे बड़ा मानसिक बदलाव बता रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें