फोटो गैलरी

Hindi Newsसीरिया में हवाई हमलों में 73 लोगों की मौत

सीरिया में हवाई हमलों में 73 लोगों की मौत

सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलिब के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में रविवार को भारी हवाई हमलों में कम से कम 73 लोग मारे गए।  ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन...

सीरिया में हवाई हमलों में 73 लोगों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 05 Dec 2016 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलिब के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में रविवार को भारी हवाई हमलों में कम से कम 73 लोग मारे गए। 

ब्रिटेन स्थित मानवाधिकार संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि इदलिब के मारत अल नुमान शहर में 38 लोग मारे गए। इनमें एक ही परिवार के पांच बच्चे और छह सदस्य शामिल हैं। प्रांत में बैरल बम भी गिराए गए, जिससे बड़े पैमाने पर जन-धन की हानि हुई। 

संगठन के मुताबिक, हवाई हमलों में मारत अल नुमान के अलावा सार्मिन, जिसर अल-शुगौर और अन्य कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। रूस और सीरिया के युद्धक विमान इदलिब में महीनों से भारी बमबारी कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने बैरल बम के इस्तेमाल से इनकार किया है। संयुक्त राष्ट्र बैरल बम के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना करता रहा है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें