फोटो गैलरी

Hindi Newsहिमाचल में कम तीव्रता वाले भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए

हिमाचल में कम तीव्रता वाले भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका सुबह 6.44 AM पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। दूसरा झटका सुबह 7.05 AM पर महसूस किया...

हिमाचल में कम तीव्रता वाले भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए
एजेंसीSat, 27 Aug 2016 09:48 AM
ऐप पर पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह कम तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका सुबह 6.44 AM पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई। दूसरा झटका सुबह 7.05 AM पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र कुल्लू क्षेत्र में दर्ज किया गया।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं है। दोनों भूकंप का केंद्र कुल्लू क्षेत्र में था और दोनों भूकंप के बीच का अंतराल करीब 20 मिनट था। फिलहाल इनसे जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल कोई खबरें नहीं हैं। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की हिमालयी पट्टी को दुनिया भर में भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें