फोटो गैलरी

Hindi NewsEVM पर सवालः सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

EVM पर सवालः सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

चुनावों में वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया। CJI की कोर्ट ने यह नोटिस वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका पर शुक्रवार को जारी किया। शर्मा ने पांच...

EVM पर सवालः सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 24 Mar 2017 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनावों में वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया। CJI की कोर्ट ने यह नोटिस वकील मनोहर लाल शर्मा की जनहित याचिका पर शुक्रवार को जारी किया। शर्मा ने पांच राज्यों हुए चुनावों  को मिली भारी जीत पर सवाल उठाया और कहा है वोटिंग मशीनों में छेड़छाड़ की गई है। ऐसे ही आरोप बसपा की अध्यक्ष मायावती ने लगाए हैं। 

हाल ही में संपन्न यूपी विधानसभा चुनावों में बसपा की करारी हार हुई है। हालांकि आयोग ने मायावती के आरोपों का जोरदार खंडन किया है। आयोग ने कहा है कि आजतक ये कोई सिद्ध नहीं कर पाया है कि वोटिंग मशीनों से छेड़छाड़ हो सकती है। जबकि कई बार लोगों को ये मौका दिया गया। शर्मा ने मांग की है वोटिंग मशीनों का टेंपर टेस्ट विदेशी विशेषज्ञों से करवाया जाए। आपको बता दें कि पंजाब में हारी आमआदमी पार्टी ने भी मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें