फोटो गैलरी

Hindi News2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे

‘नोटबंदी’ का फैसला ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली क्षण रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘नोटबंदी’ का फैसला ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली क्षण रहा। ट्विटर इंडिया के ‘इयर ऑ

लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 06 Dec 2016 01:02 PM

‘नोटबंदी’ का फैसला ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली क्षण रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘नोटबंदी’ का फैसला ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली क्षण रहा। ट्विटर इंडिया के ‘इयर ऑन ट्विटर’ में नोटबंदी को पहले पायदान पर रखा गया है। #ModiFightsCorruption हैशटैग से ट्विटर पर खूब ट्वीट किए गए। इसके चलते दुनियाभर का ध्यान इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर गया। 

शर्म करो.. बना गोल्डन ट्वीट : ट्विटर पर ट्रोल करने वालों को संदेश देने के लिए आया विराट कोहली का ट्वीट साल का गोल्डन ट्वीट रहा। कोहली ने इस ट्वीट में लिखा था, ‘शर्म करो.. अनुष्का ने मुझे हमेशा सकारात्मकता दी है। अनुष्का को निशाना बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए।’ 

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली के खराब प्रदर्शन पर लोगों ने अनुष्का को निशाना बनाया था। कोहली के इस ट्वीट को 39,695 लोगों ने री-ट्वीट किया। जबकि एक लाख से अधिक लोगों ने इस पसंद किया। ट्विटर इंडिया के अनुसार नोटबंदी के अलावा रियो 2016, भारत-पाक टी-20 मैच, दिल्ली के प्रदूषण अन्य बड़े क्षण रहे।
 

 

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे1 / 4

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे

मोदी इकलौते राजनेता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सर्वाधिक लोकप्रिय बने हुए हैं। दस सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले अकाउंट में वह शीर्ष पर काबिज हैं। इतना ही नहीं 10 सबसे ज्यादा लोकप्रिय लोगों में वह इकलौते राजनेता हैं। लोकप्रियता में बॉलीवुड की हस्तियां भी उनके पीछे हैं। इनमें महानायक अमिताभ बच्चन दूसरे नंबर पर और शाहरुख खान तीसरे स्थान पर हैं। नए प्रभावशाली अकाउंट में तमिल सुपर स्टार कमाल हसन भी शामिल हो गए हैं। कुश्ती की खिलाड़ी साक्षी मलिक और पहली भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर को भी ट्विटर पर लोकप्रिय लोगों में जगह मिली है।

 आगे की स्लाइड में पढ़ें दिसहैपेंड के साथ ट्वीट करें

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे2 / 4

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे

दिसहैपेंड के साथ ट्वीट करें- 
ट्विटर ने साल के सबसे बड़े क्षण को साझा करने के लिए #thishappened नाम से एक हैशटैग जारी किया है। ट्विटर के अनुसार, 5 जनवरी 2017 तक इस हैशटैग के साथ होने वाले ट्वीट में एक विशेष इमोजी आएगा।

नोटबंदी के मुद्दे पर 24 घंटे में 6.5 लाख से ज्यादा ट्वीट संदेश माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किए गए। पीएम का यह फैसला वर्ल्ड वाइड ट्रेंड में शामिल रहा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें साल 2016 के 10 शीर्ष ट्रेंड-

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे3 / 4

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे

साल 2016 के 10 शीर्ष ट्रेंड-
#Rio2016, #IndvsPak, #WT20, #IndvsAus, #MakeInIndia, #IndvsWI, #IndvsBan, #PVSindhu, #surgicalstrike and #JNU. 

ट्विटर पर पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय- 
नाम    फॉलोअर 
नरेंद्र मोदी    2.52
अमिताभ बच्चन 2.383 
शाहरुख खान    2.244
सलमान खान    2.065
आमिर खान    1.926
दीपका पादुकोण    1.677
प्रियंका चोपड़ा    1.578 
रितिक रोशन    1.559
अक्षय कुमार    1.5310
ए.आर. रहमान    1.27
(आंकड़े करोड़ में)

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे4 / 4

2016 में ‘नोटबंदी’ रहा सबसे प्रभावशाली क्षण, टि्वटर पर मोदी सबसे आगे