फोटो गैलरी

Hindi Newsनरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया कनेक्शन

नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया कनेक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी जितने सार्वजनिक जीवन में एक्टिव रहते हैं उतने ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भी। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के वजूद को पहचाना और उसका बखूबी इस्तेमाल भी किया। लोकसभा चुनाव के दौरान...

नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया कनेक्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 17 Sep 2015 09:19 AM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी जितने सार्वजनिक जीवन में एक्टिव रहते हैं उतने ही सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर भी। नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के वजूद को पहचाना और उसका बखूबी इस्तेमाल भी किया। लोकसभा चुनाव के दौरान तो मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का न केवल जमकर इस्तेमाल किया बल्कि बकायदा इसके लिए एक पूरी टीम लगा दी जिसने पूरे प्रचार अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम बनने के बाद भी मोदी सोशल प्लेटफॉर्म पर खासे सक्रिय रहते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पीएम नरेंद्र मोदी की फेसबुक पर लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। मोदी के फेसबुक पेज को तीन करोड़ 2 लाख 30 हजार 425 लोगों ने लाइक कर रखा है तो वहीं यो यो हनी सिंह दूसरे स्थान पर हैं उनके पेज को दो करोड़ 86 लाख 21 हजार 465 लोगों ने लाइक किया है।

ऐसे बढ़ते गए मोदी के लाइक्स

चुनाव जीतते ही बढ़ गए लाइक्स
जुलाई 2013 में जैसे ही मोदी का नाम पीएम की उम्मीदवारी के लिए उछला कि उनके फेसबुक पेज के लाइक्स बढ़ने लगे जो  23 लाख तक पहुंच गया। लोकसभा चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मई 2014 में मोदी के पेज का लाइक्स बढ़कर 1.56 करोड़ हो गया। सिलसिला यहीं नहीं थमा लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में मिली विजय से मोदी का राजनीतिक ग्राफ तो बढ़ा ही सोशल मीडिया पर भी उनकी जय जयकार होने लगी और अक्तूबर 2014 में मोदी के फेसबुक पेज के लाइक्स 2.36 करोड़ हो गए।

ओबामा, सूट विवाद और लाइक्स
वर्ष 2015 के जनवरी महीने में ओबामा की भारत यात्रा को लेकर मोदी चर्चा में रहे तो अपने सूट को लेकर भी विवादों में घिरे रहे लेकिन फेसबुक पेज के लाइक्स बढ़ते रहे मार्च महीने तक मोदी के पेज के लाइक्स 2.68 करोड़ हो गए। लेकिन इसके बाद भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर मोदी सरकार की आलोचना का असर उनके पेज लाइक्स पर भी पड़ा और अप्रैल महीने के शुरूआती दिनों में पेज लाइक्स एक लाख कम हो गए। जैसे ही मोदी ने विदेश यात्राएं शुरू कीं पेज लाइक्स बढ़कर 2.79 हो गया

प्रमुख हस्तियों के पेज लाइक्स पर एक नजर

नरेंद्र मोदी
30,230,425

यो यो हनी सिंह
28621465

दीपिका पादुकोण
27664113

सलमान खान
26808468
 
सचिन तेंदुलकर
25582526

विराट कोहली
22403037

अमिताभ बच्चन
21764391

आमिर खान
15434185

शाहरूख खान
14867304

स्टडी: मोदी से सिर्फ ओबामा ही हैं आगे
ऐसा कहा जा रहा है कि दुनिया के बड़े नेताओं में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के मामले में मोदी से आगे सिर्फ बराक ओबामा ही हैं। अमेरिका में हुई एक स्टडी में कहा गया है कि मोदी लगभग सभी अहम मुद्दों पर सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देते रहते हैं । 'बनलिटीज टर्न्ड वायरल: नरेंद्र मोदी एंड द पॉलिटिकल ट्वीट' के नाम से की गई इस स्टडी में कहा गया है कि सोशल मीडिया के लिए मोदी ने बिल्कुल मॉडर्न स्टाइल अपनाया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो एक हाथ से सेल्फी लेते हैं। सभी अहम मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने के लिए सक्रिय रहते हैं।

ट्विटर पर भी तीसरे स्थान पर हैं नरेंद्र मोदी
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने जनवरी 2009 में ही ट्विटर ज्वाइन कर लिया था और सबसे खास बात यह है कि वो लगातार इस पर एक्टिव भी रहते हैं। ट्विटर पर भी मोदी के चाहने वालों की कमी नहीं है यही कारण है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के बाद सबसे अधिक फॉलोवर नरेंद्र मोदी के हैं। ट्विटर पर 14.9 मिलियन मोदी के फॉलोवर्स हैं तो वहीं अमिताभ के फॉलोवर्स की संख्या 16.9 मिलियन है। इसके अलावा शाहरूख खान के 15.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं तो आमिर खान फॉलोवर्स 14.6 मिलियन हैं तो सलमान खान के 13.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं । ट्विटर पर नरेंद्र मोदी 1223 अकाउंट को फॉलो करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें