फोटो गैलरी

Hindi News98 फुट से लगाई छलांग

98 फुट से लगाई छलांग

ब्राजील के होर्टोलैंडिया शहर में लोगों ने पानी के ऊपर रस्सी के सहारे कूद कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। 149 लोगों ने पानी के ऊपर बने 98 फुट की ऊंचाई वाले पुल से छलांग लगाई। रोप जंपिंग नाम का यह खेल...

98 फुट से लगाई छलांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 01 Feb 2017 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्राजील के होर्टोलैंडिया शहर में लोगों ने पानी के ऊपर रस्सी के सहारे कूद कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की। 149 लोगों ने पानी के ऊपर बने 98 फुट की ऊंचाई वाले पुल से छलांग लगाई। रोप जंपिंग नाम का यह खेल बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि इसमें काफी ऊंची जगह से लोग कमर में नायलॉन की रस्सी बांध कर कूदते हैं और सतह पर लटक जाते हैं। यह रस्सी बाउंस नहीं होती, कूदने के बाद नीचे आने पर यह एकदम नीचे आकर रुक जाती है, जिससे तेज झटका लगता है। उचित सावधानी न बरतने पर इससे कई बार लोगों की हड्डी तक टूट जाती है। कूदने वाले सभी लोगों ने इस खतरनाक खेल के लिए एक महीने तक तैयारी की।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें