फोटो गैलरी

Hindi Newsमहाराष्ट्र के सतारा सहकारी बैंक अधिकारियों ने जानी एनडीसीबी की कार्यप्रणाली

महाराष्ट्र के सतारा सहकारी बैंक अधिकारियों ने जानी एनडीसीबी की कार्यप्रणाली

सतारा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (महाराष्ट्र) के 12 सदस्यों का दल बुधवार को नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक (एनडीबीसी) की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने यहां पहुंचा। बैंक मुख्यालय में दोनों...

महाराष्ट्र के सतारा सहकारी बैंक अधिकारियों ने जानी एनडीसीबी की कार्यप्रणाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 03 May 2017 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सतारा डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (महाराष्ट्र) के 12 सदस्यों का दल बुधवार को नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक (एनडीबीसी) की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने यहां पहुंचा। बैंक मुख्यालय में दोनों बैंकों के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में बैंकों ने अपने-अपने यहां की कार्यप्रणाली के बारे में एक दूसरे को जानकारी दी। सतारा बैंक अधिकारियों ने नैनीताल जिला सहकारी बैंक की कई योजनाओं के बारे विस्तार से जानकारी ली। बैंक अधिकारियों का कहना था कि बैंक में कई अच्छी योजनाएं हैं, जिन्हें वह अपने यहां लागू करेंगे। बैंक के सचिव बीसी पांडे ने बताया सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सतारा बैंक अधिकारियों ने बताया कि उनकी 272 बैंक शाखाओं में 953 समितियां संबद्ध हैं। वह अपनी समितियों को बैंक में जमापूंजी का 13 प्रतिशत लाभांश देते हैं। बैंक की ऋण वसूली शत-प्रतिशत होने से एनपीए शून्य है। बैंक की सभी शाखाएं सीबीएस हैं। इससे पूर्व डीसीबी के अध्यक्ष राजेंद्र नेगी, और ऊधम सिंह नगर के डीसीबी अध्यक्ष सुभाष बेहड़ ने सतारा बैंक अधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर बैंक उपाध्यक्ष दिग्पाल डंगवाल, निदेशक राजेन्द्र रावत, गोविंद सिंह, रमेश चन्द्र, सुरेंद्र सिंह जीना, जिला श्रम निर्माण सहकारी संघ अध्यक्ष राजकुमार नेगी, दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरौला, सतारा डिस्ट्रिक्ट सेन्ट्रल कोऑपरेटिव बैंक राजेन्द्र खलादकर, विश्वास पार्कले, विनायक खदाम, संजय इथपे, संदीप सिन्धे, तुशार साबले, प्रशांत देशमुख, प्रदीप बरतके, किरन जाधव, गौरव जाधव आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें