फोटो गैलरी

Hindi Newsअमृतलाल नागर पर संगोष्ठी 26-27 को कौसानी में

अमृतलाल नागर पर संगोष्ठी 26-27 को कौसानी में

कुमाऊं विवि के अधीन महादेवी वर्मा सृजन पीठ के संयोजन में साहित्यकार अमृतलाल नागर के जन्मशताब्दी वर्ष पर कौसानी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। इसका आयोजन 26 व 27 मई को पंत वीथिका कौसानी में...

अमृतलाल नागर पर संगोष्ठी 26-27 को कौसानी में
Mon, 22 May 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विवि के अधीन महादेवी वर्मा सृजन पीठ के संयोजन में साहित्यकार अमृतलाल नागर के जन्मशताब्दी वर्ष पर कौसानी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। इसका आयोजन 26 व 27 मई को पंत वीथिका कौसानी में होगा।

पीठ के निदेशक प्रो. देव सिंह पोखरिया ने यह जानकारी दी है। इसका विषय अमृतलाल नागर का कथा एवं उपन्यास साहित्य : सृजन और संदर्भ रखा गया है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त, भाषा एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ़ रमेश पोखरियाल ‘निशंक होंगे। अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. डीके नौडियाल करेंगे। इधर पीठ के शोध अधिकारी मोहन सिंह रावत ने बताया कि संगोष्ठी में कई नामचीन साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे। इनमें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री डॉ़ रमेश चंद्र शाह (भोपाल), समालोचक डॉ़ हेतु भारद्वाज (जयपुर), राजेंद्र राजन, डॉ़ हरिसुमन बिष्ट, रंगकर्मी संदीपन नागर, सविता शर्मा, डॉ़ हरिमोहन बुधौलिया, कुसुम भट्ट, मुकेश नौटियाल, दिनेश कर्नाटक, संतोष तिवारी आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें