फोटो गैलरी

Hindi Newsस्नातक से पीजी तक में गोल्ड पर बेटियों का कब्जा

स्नातक से पीजी तक में गोल्ड पर बेटियों का कब्जा

स्नातक से लेकर पीजी तक की पढ़ाई में छात्रएं शीर्ष पर हैं। गोल्ड की रेस में छात्रओं ने छात्रों को काफी पीछे धकेल दिया है। स्नातक के दो साल व पीजी के एक साल के टॉपरों की सूची तैयार कर ली गई है। यह सूची...

स्नातक से पीजी तक में गोल्ड पर बेटियों का कब्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Dec 2016 11:59 AM
ऐप पर पढ़ें

स्नातक से लेकर पीजी तक की पढ़ाई में छात्रएं शीर्ष पर हैं। गोल्ड की रेस में छात्रओं ने छात्रों को काफी पीछे धकेल दिया है। स्नातक के दो साल व पीजी के एक साल के टॉपरों की सूची तैयार कर ली गई है। यह सूची दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल देने के लिए बनी है। विज्ञान, कला व कॉमर्स के तीनों फैक्लिटी के दो दर्जन से अधिक विषयों पर छात्रओं ने दबदबा बनाया है। स्नातक वर्ष 2014 के 23 विषयों में 16 छात्रएं टॉपर हैं, जबकि वर्ष 2015 की परीक्षा में 24 में 14 विषयों में छात्रएं शीर्ष पर हैं। पीजी के 25 विषयों में 17 छात्रएं टॉपरों की लिस्ट में हैं।

स्नातक वर्ष 2014 में इन विषयों में छात्रएं टॉपर

अर्थशा-एमजेके कॉलेज, अंग्रेजी-डॉ. जेएम कॉलेज, राजनीति विज्ञान-वैशाली महिला कॉलेज, समाजशा-डॉ. जेएम कॉलेज, हिन्दी-एमडीडीएम कॉलेज, उर्दू-डॉ. जेएम कॉलेज, दर्शनशा-एमडीडीएम कॉलेज, गृह विज्ञान-एमडीडीएम कॉलेज, संगीत-पीयूपी कॉलेज मोतिहारी, कॉमर्स-एमडीडीएम कॉलेज व एनएन कॉलेज सिंघारा की दो छात्रएं संयुक्त रूप से, बॉटनी-एमएस कॉलेज, गणित-एमडीडीएम कॉलेज, केमेस्ट्री- जेएल कॉलेज, जूलॉजी एलएस कॉलेज, फिजिक्स-एमडीडीएम कॉलेज, पीकेजे-एसएनएस कॉलेज मुजफ्फरपुर।

स्नातक वर्ष 2015 में इन विषयों में छात्रएं अव्वल

समाजशा-नीतीश्वर कॉलेज, अर्थशा-एसएनएस कॉलेज, भूगोल-एमडीडीएम कॉलेज, संगीत-एमएनएम कॉलेज, मनोविज्ञान-एमडीडीएम कॉलेज, हिन्दी-बीपीएस कॉलेज, इतिहास-एमडीडीएम कॉलेज, संस्कृत-आरएन कॉलेज, बॉटनी-अक्षयवट कॉलेज, जूलॉजी-एनएन कॉलेज सिंघारा, गणित-एमडीडीएम कॉलेज, फिजिक्स-एमडीडीएम कॉलेज, गृह विज्ञान-एसके महिला कॉलेज, कॉमर्स-एमडीडीएम कॉलेज।

पीजी में वर्ष 2015 में इन विषयों में छात्रएं आगे

अर्थशा-आरएन कॉलेज, मनोविज्ञान-एमडीडीएम कॉलेज, संस्कृत-पीजी विभाग, राजनीति विज्ञान-पीजी विभाग, गृह विज्ञान-एमडीडीएम कॉलेज, इतिहास-एमजेके कॉलेज, इलेक्ट्रॉनिक्स-पीजी विभाग, जूलॉजी-एमएस कॉलेज, बॉटनी-पीजी विभाग, केमेस्ट्री-पीजी विभाग, गणित-पीजी विभाग, हिन्दी-एमडीडीएम कॉलेज, भूगोल-पीजी विभाग, मैथिली-पीजी विभाग, समाजशा-नीतीश्वर कॉलेज।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें